फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा का कहर, कटान के कगार पर 12 गांव
फर्रुखाबाद, 08 अगस्त, दस्तक टाइम्स (दिलीप कटियार): फर्रुखाबाद में गंगा और रामगंगा के बढ़े जलस्तर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रामगंगा की तेज धार से अलादपुर भटौली में कटान ने रफ्तार पकड़ ली है, इससे गांव के लोग भयभीत हैं। गांव हरसिंहपुर कायस्थ के रास्ते में पानी भरा होने से ग्रामीणों ने खुद नाव की व्यवस्था की है। प्रशासन ने उनकी सुध नहीं ली है। लगातार बढ़ रहे जलस्तर से पट्टी भरखा, सैदापुर, कछुआ गाड़ा, भूड़रा, सबलपुर, लायकपुर, जगतपुर, उदयपुर, कुड़री सारंगपुर, करनपुर घाट, फुलहा, जटपुरा, रामप्रसाद नगला आदि समेत करीब 12 गांवों में पानी भर गया है।
पानी भरने से लोगों को मुसीबतों से जूझना पड़ रहा है। वहीं, रामगंगा का जलस्तर बढ़ने से अलादपुर भटौली, कोला सोता, बेचेपट्टी, गलार, खाकिन, महोलिया, बेहटा, रेगापुर आदि एक दर्जन गांवों के किनारे पानी पहुंच गया है। हालांकि कुछ गांवों के किनारे खेतों में कटान अब भी जारी है। कोरोना के चलते बाढ़ पीड़ित गांवों में अब बीमारियां फैलने लगी हैं, लेकिन चिकित्सकों की टीम नहीं पहुंची। यहां पर बुखार, जुकाम, उल्टी-दस्त और खुजली से लोग परेशान हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों में इंसान ही नहीं जानवरों में भी बीमारियां फैल रही हैं।