पंजाब

पंजाब: पुलिस ने ‘गैंगस्टर बबलू’ को किया गिरफ्तार, बटाला के पास हुई ‘खुनी’ मुठभेड़

नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के गुरदासपुर (Gurdaspur) के बटाला में पुलिस और बदमाश के बीच एक खुनी मुठभेड़ होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल यहां पुलिस ने बबलू नाम के गैंगस्टर को चारों तरफ से घेर लिया था। इतना ही नहीं पुलिस ने गैंगेस्टर की पत्नी और बच्चे को फिलहाल हिरासत में ले लिया है। गैंगस्टर पर पहले से नशा तस्करी के कई मामले भी दर्ज हैं।

घटना बाबत रिपोर्ट के अनुसार, यहां कि एक गैंगस्टर जिसके हाथों में दो पिस्टल थे और साथ में उसकी पत्नी और बच्चा भी था। वहीं पुलिस की गाड़ी को देखकर संदिग्ध गैंगस्टर ने अपनी गाड़ी को तेज गति से भगा लिया। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसका पीछा शुरू किया, इसी दौरान अज्ञात गैंगेस्टर अपनी पत्नी बच्चे समेत खेतों में जा घुसा था। इसके बाद पुलिस ने खेतों की घेराबंदी कर दी है।

फिलहाल उक्त गैंगस्टर की पत्नी और बच्चे को हिरासत में ले लिया है। जबकि अब यह खूंखार गैंगेस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक मौके पर भारी पुलिस फोर्स ले घेराबंदी कर रखी है।

Related Articles

Back to top button