टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

गैंग्स्टरो की अब खैर नहीं, NIA ने की 60 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

नई दिल्ली: देश में बढ़ते नारको टेररिज्म, हथियार तस्करी और गैंगवॉर पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एनआइए ने देश के 60 जगहों पर ताबड़तोड़ छापे मारे हैं। NIA ने उत्तर भारत की 60 जगहों पर छापेमारी करते हुए कहा है कि कुछ टॉप गैंग्स को रडार पर लिया गया है, जो भारत में ही ऑपरेट हो रही हैं या फिर उनके गुर्गे विदेश से आतंकवाद को बढ़ाने का काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि हाल ही में हरियाणा और पंजाब के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर एनआईए ने बैठक की थी। एनआईए ने दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब. राजस्थान और वेस्ट यूपी में कई ठिकानों पर छापेमारी की है।

संगठित अपराधों के खिलाफ़ सक्रिय हुआ एनआईए :

हाल ही में नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर समेत 10 गैंगस्टरों के खिलाफ एनआईए ने जांच शुरू की थी। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही हाथ बताया जाता रहा है। पंजाब के कुछ गैंगस्टर्स का खालिस्तानी आतंकियों और आईएसआई से भी कनेक्शन होने की बात सामने आई है। इसकी भी जांच NIA कर रहा है।

क्या है नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी :

आपको बता दें कि नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी देश में आतंकवाद से निपटने के लिए शीर्ष संस्थाओं में से एक है और इसे आतंकवाद के हर रूप से लड़ने के लिए विशेष अधिकार दिया गया है। यह अपने स्पेशल कोर्ट के माध्यम से भी आतंकियों को दंडित करने का अधिकार रखती है। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी का गठन एनआईए एक्ट 2008 के जरिए वर्ष 2009 में किया गया था।

Related Articles

Back to top button