उत्तर प्रदेशराज्य

UP में अपराधियों पर शिकंजा, गैंगस्टर की 6 लाख की सम्पत्ति और कुर्क होगी

यूपी : यूपी में अपराधियों पर वार जारी है। लखनऊ में आनशोध संस्थान के नाम पर नौकरी दिलाने का झांसा दिखाकर ठगी करने वाले गैंगस्टर पवन शर्मा की छह लाख रुपये की सम्पत्ति और कुर्क की जाएगी। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर की कोर्ट में सोमवार को यह आदेश जारी किया गया। इससे पहले 22 मई को पवन की करीब 15 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क करने का आदेश दिया था।

बदांयू के बिसौली निवासी पवन शर्मा ने आनशोध संस्थान नाम से कम्पनी बनायी थी। फिर इसके जरिए वह बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये वसूलने लगे। इस मामले में उसकी जालसाजी सामने आने पर पीड़ित बेरोजगारों ने मुकदमे दर्ज कराने शुरू कर दिये। पवन के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में ही सात मुकदमें दर्ज हैं। इनमें से छह में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पवन की 14 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क होने के बाद उसकी छह लाख रुपये की सम्पत्ति का और पता चला। इस सम्पत्ति को कुर्क करने का आदेश भी पुलिस कमिश्नर की कोर्ट में सोमवार को जारी किया गया। इस सम्बन्ध में पवन शर्मा के घर पर नोटिस चस्पा कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button