स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने गुरुवार को कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद बोला कि वो ठीक हैं और जल्द ही वापसी करेंगे. फिलहाल अब घर पर ही उनकी हेल्थ की निगरानी होगी. 48 वर्षीय सौरव गांगुली को शनिवार को दिल का हल्का दौरा पड़ा था और उसी दिन उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी.
हॉस्पिटल के अनुसार, गांगुली के दिल की नसों में बाकी ब्लॉकेज के लिये अगली एंजियोप्लास्टी पर फैसला बाद में होगा. क्योंकि वो पहले से बेहतर हैं. वही गांगुली ने बोला कि हम जान बचाने के लिए अस्पताल आते हैं. यह सच है, डलैंड्स अस्पताल और उत्कृष्ट देखभाल के लिए सभी डॉक्टरों को धन्यवाद, मैं बिल्कुल ठीक हूं और जल्द वापसी करूंगा.’
इस बारे में जाने-माने कार्डिय़ोलॉजिस्ट डॉ. देवी शेट्टी ने बोला था कि, सौरव गांगुली फिट हैं और वो फिर से सामान्य जीवन की ओर वापसी कर सकते है जैसे कि वो पहले थे. डॉ. शेट्टी वुडलैंड हॉस्पिटल मंगलवार को गांगुली के इलाज में लगे 13 डॉक्टरों से मिले थे.
उन्होंने बोला कि, गांगुली जल्द फिट होंगे और उनका दिल वैसे ही काम करेगा जैसे 20 साल की उम्र में करता था. डॉ. शेट्टी ने बोला कि, ये कोई बड़ा दिल का दौरा नहीं था. इससे उनके हृदय को कोई क्षति नहीं हुई है. इसका भविष्य में उनके जीवन पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वो सामान्य जीवन बिता सकते हैं.’
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।