स्पोर्ट्स

गांगुली हॉस्पिटल से डिस्चार्ज, आराम के साथ मानने होंगे स्वास्थ्य नियम

स्पोर्ट्स डेस्क : गत गुरुवार को सीने में दर्द के चलते कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट होने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम पूर्व भारतीय कप्तान अध्यक्ष सौरव गांगुली रविवार को डिस्चार्ज हो गए. यहाँ उनकी एक माह में दूसरी एंजियोप्लास्टी की गयी.

हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने बताया है कि उनकी तबीयत ठीक है. गांगुली 27 जनवरी को तबीयत फिर बिगड़ने के बाद कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. यहाँ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान की गुरुवार को दूसरी एंजियोप्लास्टी के बाद दिल की धमनियों में दो स्टेंट लगाए गए थे.

हालांकि डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक अभी अगले कुछ दिन उन्हें घर में आराम करना पड़ेगा और स्वास्थ्य संबंधी कई नियमों का सख्ती से पालन करना पड़ेगा जिनमें खानपान मुख्य रूप से शामिल है. इससे पहले सौरव गांगुली 2 जनवरी को पहली बार सीने में दर्द के चलते वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे. वो पांच दिन तक हॉस्पिटल में रहे थे जहा उनकी पहली बार एंजियोप्लास्टी हुई थी.

सौरव गांगुली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 113 टेस्ट, 311 वनडे मैच खेलते हुए वनडे में 11,363 और टेस्ट में 7,212 रन बनाये है. उन्होंने भारत के लिये 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में कप्तानी की है और उन्ही के कमाल से 1983 के बाद 2003 में भारतीय टीम ने विश्व कप के फाइनल में एंट्री की थी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button