पंजाबराज्य

बटाला में पड़े कचरे का जल्द होगा निपटारा, 1.21 करोड़ रुपए मंजूरः डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर

चंडीगढ़ : स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. इन्दरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा बटाला में लम्बे समय से पड़े कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा कराया जाएगा। इसके लिए तकरीबन 1.21 करोड़ रुपए ख़र्च करने का फ़ैसला किया गया है। कैबिनेट मंत्री डॉ. निज्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के लोगों को बुनियादी सुविधाएँ, साफ़-सुथरा और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण मुहैया करवाने के लिए प्रयास कर रही है। इस दिशा में काम करते हुए पंजाब सरकार द्वारा राज्यभर में कार्य किए जा रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि लम्बे समय से पड़े कचरे का वैज्ञानिक ढंग से निपटारा करने से राज्य को कचरा मुक्त बनाने में सहायता मिलेगी। इसके साथ ही कचरे से फैलने वाली गंभीर बीमारियों से भी लोगों को निजात मिलेगी। विभाग द्वारा इसके प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्थानीय निकाय द्वारा पंजाब सरकार की वेबसाइट पर निविदा अपलोड कर दी गई है। यदि इन निविदाओं में किसी प्रकार के संशोधन की आवश्यकता होती है तो इसकी जानकारी उसी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग के कार्यों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित बनाई जाए।

Related Articles

Back to top button