उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लोक नृत्य प्रतियोगिता में लखनऊ की गार्गी अव्वल

यूपी लोक नृत्य, नाट्य, गीत, गाथा, चित्रकला एवं परिधान प्रतियोगिता आयोजित

प्रयागराज/लखनऊ : उत्तर प्रदेश लोक नृत्य, नाट्य, गीत, गाथा, चित्रकला एवं परिधान की राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार प्रयागराज संगीत समिति, प्रयागराज में किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में लोक नृत्य, गायन, पेंटिंग, नाटक, लोकगीत, चित्रकला, आदि समेत कई विधाओं में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर से कई राजकीय, माध्यमिक व वित्तविहीन विद्यालयों के छात्रों के अलावा अन्य कलाकारों ने प्रतिभाग किया।

लोक नृत्य जूनियर वर्ग में लखनऊ का नाम रौशन करते हुए नन्ही गार्गी द्विवेदी ने इसमें प्रथम स्थान प्राप्त किया। उनकी मनमोहक प्रस्तुति ने वहाँ उपस्थित निर्णायक मंडल के अलावा श्रोताओं को भी लोक नृत्य की धुन पर थिरकने पर मज़बूर कर दिया। बता दें कि नन्ही नृत्यांगना गार्गी द्विवेदी लखनऊ के सिटी मोंटेसरी स्कूल की छात्रा हैं और नृत्य के क्षेत्र में लखनऊ का नाम रौशन करते हुए 200 से ज़्यादा पुरस्कार अपने नाम कर चुकी हैं जिसमे की कई राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हैं।प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रियांशु श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button