GATE 2019 मुश्किल और लंबा था पेपर, ये सेक्शन होगा सबसे कठिन

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2019) की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. ये परीक्षा 2 फरवरी से 10 फरवरी तक चलेगी. आज केमिस्ट्री (CY), मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME) और माइनिंग इंजीनियरिंग की परीक्षा थी. आइए जानते हैं कैसी रही ये परीक्षाऔर किस सेक्शन में आई सबसे ज्यादा दिक्कतें.
छात्रों ने बताया पिछले साल के मुताबिक पेपर का काफी कठिन था. जिसकी वजह से परीक्षा में पूछे गए सवाल काफी कठिन थे. प्रशन इस प्रकार तैयार किए गए थे, जिससे ये पता लगाया जाए कि छात्रों को बेसिक कॉसेप्ट की कितनी समझ है.
वहीं कुछ छात्रों को कहना है कि संख्यात्मक प्रश्न कठिन होने के साथ- साथ काफी लंबे थे. जिसकी वजह से समय पर पेपर को खत्म करना मुश्किल हो गया था. इसी के साथ कई उम्मीदवारों को जनरल एप्टीट्यूड का सेक्शन आसान लगा, जबकि उनमें से कुछ ने क्वांटम से संबंधित प्रश्नों को यकीनन काफी मुश्किल पाया.
ये सेक्शन था सबसे सबसे मुश्किल
गेट परीक्षा में मुश्किल सवाल और लंबे पेपर के कारण कुछ उम्मीदवारों को समय पर पेपर खत्म करना काफी मुश्किल हो गया था. छात्रों के अनुसार, संख्यात्मक के कई ऐसे सवाल थे जिन्हें हल करने में काफी समय लगा. समय सीमा के भीतर परीक्षा हल करना और उसे समाप्त करना आसान नहीं था.
क्यों होती है गेट की परीक्षा
इस बार GATE 24 विषयों के लिए आयोजित की जा रही है. गेट के माध्यम से कई इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर और कोई कोर्स में एडमिशन लिया जा सकता है. गेट स्कोर के माध्यम से BHEL, GAIL, HAL, IOCL,ONGC में एडमिशन ले सकते हैं. बता दें, 2 फरवरी के बाद ये परीक्षा 3 फरवरी और 9,10 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यह परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जा रही है.
यहां देखें- गेट परीक्षा का पूरा शेड्यूल