टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
नए अवतार में सातवां आईएनआरसी खिताब जीतना चाहेंगे गौरव गिल


एमएमआरटी में इस साल पहली बार सुपर स्पेशल स्टेज का निर्माण किया गया है और इससे दर्शको को काफी करीब से एक्शन का लुत्फ लेने का मौका मिलेगा. तीन बार के एशिया पैसेफिक रैली चैम्पियन और छह बार के आईएनआरसी चैम्पियन गिल के लिए यह बिल्कुल नई शुरूआत होगी क्योंकि कुछ दिन पहले ही वह टीम एमआरएफ छोड़कर जेके टायर टीम से जुड़े हैं. गिल ने नए कीर्तिमान स्थापित करने के मकसद से यह करार किया है. महेंद्रा एडवेंचर की सवारी करने वाले गिल के साथ उनके पुराने और भरोसेमंद साथी मुसा शरीफ होंगे और ये दोनों प्रतियोगिता में नया आयाम स्थापित करने के लिए इस बार एक्सयूवी 300 की सवारी करेंगे.
ओपनिंग स्टेज से कुछ घंटे पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गिल ने कहा कि इस सीजन को लेकर मैं काफी रोमांचित हूं क्योंकि इस बार मैं न सिर्फ नई कार पर सवार रहूंगा बल्कि नए टायरों के साथ भी सफर करुंगा. मैंने कार को टेस्ट किया है और यह अपने क्लास में श्रेष्ठ है. मुझे यकीन है कि यह मेरी ड्राइविंग शैली के साथ तालमेल बनाने में सफल रहेगी. रेस प्रोमोटर वामसी मेर्ला ने कहा कि चैम्पियनशिप का यह परफेक्ट स्टार्ट है। हमें पहले ही रिकार्ड संख्या में इंट्रीज मिल चुकी है और यहां इस रेस के लिए काफी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं.
