गौरव गिल ने जीता रैली ऑफ़ अरुणाचल का खिताब
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के अग्रणी रैली चालक गौरव गिल ने अपना विजयी क्रम जारी रखते हुए रविवार को चैम्पियन याच क्लब-एफएमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप 2020 का दूसरा राउंड का खिताब जीत लिया. जिसे रैली ऑफ़ अरुणाचल के नाम से जाना जाता है.
उन्होंने सहचालक मुसा शरीफ के साथ वहीं से शुरुआत की , जहां उन्होंने दो दिन पहले राउंड में समाप्त की थी. गिल ने 42.15.00 मिनट का समय निकालते हुए रैली जीता और ग्रैंड डबल के साथ अरुणाचल लेग पूरा किया.
तीन बार के एपीआरसी चैम्पियन गिल ने शानदार फार्म में दिखे और शुरुआत से ही अपना वर्चस्व जारी रखा. शुरुआत के दो नाइट स्टेज के बाद गौरव ने शनिवार को ही 1.51 मिनट की बढ़त ले ली थी. इसके बा छह स्पेशल स्टेजेज, जिनमें चार नाइट स्टेजेज भी शामिल हैं, में जीत हासिल करते हुए गिल ने खुद को इस राउंड में चैम्पियन के तौर पर स्थापित किया.
गिल के टीममेट अमित्राजीत घोष ने अपने सहचालक अश्विन नाइक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. इन दोनों ने 43.48.1 मिनट का समय निकाला. मौैजूदा चैम्पियन चेतन शिवराम अपने सहचालक रुपेश खोले (योकोहामा टायर्स) पहले राउंड में डिसक्वालीफाई हो गए थे लेकिन दूसरे राउंड में इन दोनों ने स्टाक इंजन कार के साथ शुरुआत की.
बिल्कुल अलग स्पेक्स वाली गाड़ी होने के बावजूद दोनों ने ओवरआल 13वां स्थान हासिल करते हुए बहुमूल्य लेग अंक प्राप्त किए. अब दोनों बाकी के राउंड्स में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पोडियम फिनिश करना चाहेंगे.
आईएनआरसी 2 में डीन मास्कारेनहास अपने सहचालक श्रुप्था पाडिवाल के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए 45.38.6 मिनट के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि स्नैप रेसिंग के साहिल खन्ना और उनके सहचालक विदित जैन ने 47.42.0 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. राहुल काथिराज ने अपने सहचालक विवेक भट के साथ तीसरा स्थान पाया.
आईएनआरसी 3 में टीम नुटुललापती के आदित्य ठाकुर ने अपने सहचालक वीरेद्र कश्यप के साथ पहला स्थान पाया जबकि बीते राउंड में इस क्लास के विजेता मनिंदर सिंह प्रिंस ने अपने नेवीगेटर विनय पी. के साथ तीसरा स्थान पाया. फबिद अहमर और एल्डो चाको की जोड़ी दूसरे स्थान पर रही.
मुजीब रहमान और गौतम सीपी ने आईएनआरसी 4 में पहला स्थान पाया जबकि बीते साल के विजेता वैभव मराठे और सुहान एमके ने दूसरा स्थान पाया. इसी तरह रोहित अय्यर और एम. मंजूनाथ ने पोडियम पर तीसरा स्थान पाया.
जूनियर आईएनआरसी कटेगरी में हरिकृष्णा वादिया और चिराग ठाकुर ने टॉप पोजीशन हासिल किया जबकि अर्जुन ने अपने नेवीगेटर शनमुगम एसएन के सात दूसरा स्थान पाया. इसी तरह टीम वसुंधरा की प्रगति गौड़ा ने अपनी नेवीगेटर दीक्षा बालाकृष्णा के साथ फिर से प्रभावित करते हुए तीसरा स्थान पाया.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।