लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अजीत वर्मा (72 रन, 52 गेंद, 10 चौके, एक छक्के) के अर्धशतक और शानदार गेंदबाजी (31 रन पर तीन विकेट) से यंग चैलेंजर क्लब ने गौरव मेहता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पैंथर अकादमी को 83 रन से हराया।
चौक स्टेडियम पर यंग चैलेंजर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 32 ओवर में सात विकेट पर 221 रन बनाए। संकेत कुमार ने 35, नमन तिवारी ने 57, मनु देव तिवारी ने 26, अजीत वर्मा ने 72 रनों का योगदान दिया। आदिल पाशा ने तीन तथा सुमित गुप्ता ने दो विकेट लिए। जवाब में पैंथर्स अकादमी 138 रन ही बना पाई। ऋ षभ शर्मा ने 46 , सुमित गुप्ता ने 25 रन बनाए। अजीत वर्मा ने 3 तथा राजीव यादव, उत्कर्ष सेठ और संकेत कुमार ने एक-एक विकेट लिया।
निशांत का सैकड़ा, आर्यावर्त विजयी
मैन ऑफ द मैच निशांत सिंह के शानदार शतक (61 गेंदों पर 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 100 रन) तथा जोयल ( 64 गेंदों पर 13 चौके और 4 छक्के से 95 रन) से आर्यावर्त क्रिकेट अकादमी ने अंडर-19 मथारू ट्रॉफी में आरकेबी क्लब को 160 रन से हराया। आर्यावर्त अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर में 3 विकेट पर 260 रन बनाए। सुमित सिंह ने 2 विकेट लिए। जवाब में आरकेवी क्लब 100 रनों पर सिमट गई। नीतीश गुप्ता ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। जोयल, हिमांशु और ध्रुव श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट लिए।
लीला घोष क्रिकेट : मेगा ट्रेंड्स की जीत में अंकुर चमके
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अंकुर श्रीवास्तव (नाबाद 36 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से मेगा ट्रेंड्स ने द्वितीय श्रीमती लीला घोष अंडर-25 क्रिकेट टूूर्नामेंट में लाइफ केयर क्लब को 84 रन से हराया।
एनआर स्टेडियम पर मेगा ट्रेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करतेे हुए अभिषेक यादव (64 रन, 59 गेंद, 9 चौके), अंकुर श्रीवास्तव (36), पार्थ पटेल (21) की पारियों से निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। लाइफ केयर से हिमांशु यादव और अरबाज अहमद को दो-दो विकेट मिले। जवाब में लाइफ केयर क्लब 23.2 ओवर में 102 रन ही बना सका। आकाश उपाध्याय (23) ही टीम से टिक कर खेल सके। मेगा टे्रंड्ïस से अमन सिंह ने चार जबकि अंकुर श्रीवास्तव और दीपक त्रिपाठी ने दो-दो विकेट चटकाए।