आर्यन को जमानत मिलते ही फूट-फूटकर रोईं गौरी, शाहरुख ने लीगल टीम को दी बधाई
मुंबईः ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को बड़ी राहत देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया हैं।वहीं कानूनी लड़ाई जीतने के बाद बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख ने गुरुवार को अपनी पूरी टीम का अभिवादन करने के लिए सामने आए, जिसने उनके बेटे आर्यन खान की जमानत सुनिश्चित की, जो पिछले 27 दिनों से अपने घर से दूर है और ड्रग्स मामले में जेल में बंद है।
एक कैजुअल सफेद टी-शर्ट और गहरे रंग की पतलून पहने शाहरुख खान ने प्रख्यात वकील सतीश मानशिंदे और उनकी पूरी कानूनी टीम से मुलाकात की, जिन्होंने आर्यन को जमानत दिलवाने के लिए कड़ी मेहनत की। सतीश मानशिंदे और उनकी कानूनी टीम की मेहनत आखिरकार रंग लाई और गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत दे दी।
अदालत के फैसले के बाद गुरुवार शाम गॉड इज ग्रेट (ईश्वर महान है) कहने वाले विख्यात वकील मानशिंदे ने असामान्य बैठक की तस्वीर साझा की, लेकिन उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी साझा करने से परहेज किया। यह भी पता नहीं चल पाया है कि किंग खान, जिन्होंने आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से ही चुप्पी साध रखी है, ने उनके साथ चर्चा की या नहीं, लेकिन कानूनी टीम के सभी सदस्य मुस्कुराते हुए नजर आए और वह आर्यन को जमानत मिलने की खुशी के साथ ही जाहिर तौर पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख से मिलने पर भी रोमांचित होंगे।
उधर जमानत के बारे में मैसेज आते ही गौरी फूट-फूट कर रोने लगी। दरअसल घुटनों के बल गिर कर प्रार्थना कर रही थी। वहीं सुहाना खान ने आर्यन के दोस्तों से बात की और उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। बता दें कि आर्यन खान को 3 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में रखा गया था, और बाद में 8 अक्टूबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।