उत्तर प्रदेशलखनऊ

गौशाला तो बन गई पर नहीं मिला बकाया

प्रतीकात्मक फोटो

रामनगर बाराबंकी (भावना शुक्ला): सेमराय में गौशाला का निर्माण हो चुका है। लेकिन अब तक उसका पूरा पैसा नही मिल पाया है। करीब पाँच लाख रुपया अब भी बकाया है।

प्रधान का कहना है कि जहां से सामग्री लाए थे वह लोग पैसा मांग रहे हैं।

ज्ञात हो कि सूरतगंज ब्लॉक अंतर्गत सेमराय गांव में पिछले साल जुलाई में करीब 400 बीघे में गौ शाला बननी शुरू हुई थी। जिसकी लागत करीब 24लाख रुपये थी। लागत में कच्चे कार्य पर 10 लाख व पक्के पर 14 लाख रुपये ब्यय होने थे। गौशाला का निर्माण शुरू हुआ और उसे बनकर तैयार हो चुके एक महीना हो भी गया है। 19 लाख रुपए का केवल अभी तक ही भुगतान हुआ। अब तक बाकी 5 लाख रुपये नही मिल सके।

यंहा एक बड़ा टीन शेड, चरही, हौदिया, कच्चा तालाब, स्टोर रूम, भूसा स्टोर, चौकीदार रूम बन चुके हैं। बाउंड्री के लिए खंभे लगे हैं। तार बंधे हैं। बड़ा गेट लगा है।

बस बोरिंग,चारा मशीन नही है। कंही कंही तार चोर चुरा ले गए हैं। थोड़ा कार्य करवाकर इसे चलाया जा सकता है। सामान देने वाले फर्म मालिक अपना पैसा प्रधान से मांगते हैं तो वे समझाते हैं कि जल्द आएगा परंतु अधिकारी पूरा भुगतान नही दे रहे। कच्चे कार्य का सब पैसा मिल गया है। पक्के कार्य का भुगतान ही बाकी है।

उक्त गौशाला जंगल में बनी हुई है। यहां हरे भरे पेड़ लगे हुए हैं ।बस कुछ कमियों को ठीक करवाकर इसे शुरू भी कराया जा सकता है। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया भुगतान के लिए बीडीओ से संपर्क किया गया है। उन्होंने बताया है कि पैसा जल्द आ जाएगा।

Related Articles

Back to top button