गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने,नेटवर्थ में 2.44 बिलियन डॉलर के इजाफे
मुंबई: अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) भारत और एशिया के सबसे अमीर शख्स (Richest Person of India) बन गए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अडानी की कुल नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) 100 बिलियन डॉलर हो गई है. इसके साथ ही वह दुनिया के 10वें सबसे अमीर व्यक्ति भी बन गए हैं.
संपत्ति में जोरदार इजाफा
नेटवर्थ में 2.44 बिलियन डॉलर के इजाफे के साथ अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की ब्लूमबर्ग की लिस्ट में 10वें स्थान पर पहुंचे हैं. वहीं, 100 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अडानी सेंटीबिलियनेयर्स क्लब (Centibillionaires Club) में शामिल हो गए हैं. 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटीबिलियनेयर कहा जाता है. अडानी की नेटवर्थ (Adani Net Worth) में इस साल अब तक 23.5 बिलियन डॉलर का इजाफा हो चुका है. लिस्ट में शामिल सभी लोगों में अडानी की संपत्ति में इस साल सबसे ज्यादा ग्रोथ देखने को मिली है.
11वें स्थान पर हैं अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के प्रमुख मुकेश अंबानी अब ब्लूमबर्ग के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 11वें स्थान पर हैं. वह एशिया और भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल नेटवर्थ (Mukesh Ambani Net Worth) 99 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इस साल में अब तक अंबानी के नेटवर्थ में 9.03 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.
टेस्ला के एलन मस्क सबसे रईस
ब्लूमबर्ग की लिस्ट के अनुसार, Tesla के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. उनकी कुल संपत्ति 273 बिलियन डॉलर आंकी गई है. इसके बाद Amazon के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) का स्थान आता है. उनकी कुल संपत्ति 188 बिलियन डॉलर है.
सबसे रईस 10 लोगों में ये भी शामिल
इस लिस्ट में LVMH के मालिक Bernard Arnault 148 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के को-फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) 133 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं. दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट (Warren Buffett) 127 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें पायदान पर हैं. इनके अलावा 10 शीर्ष रईसों में Larry Page (6), Sergey Brin (7), Steve Ballmer (8) और Larry Ellison (9) शामिल हैं.