व्यापार

एसबीआई से गौतम अडानी को चाहिए 14 हजार करोड़ रुपये का कर्ज

नई दिल्ली : भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) ने सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) से 14,000 करोड़ रुपये का लोन मांगा है। अडानी ग्रुप की गुजरात के मुंद्रा में एक पीवीसी प्लांट बनाने की योजना है और इसके लिए उसने एसबीआई को लोन के लिए अप्रोच किया है।बिजनस अखबार मिंट ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। इस प्रोजेक्ट के लिए शुरुआती निवेश 19,000 करोड़ रुपये का है। अडानी ग्रुप डेट और इक्विटी के जरिए यह पैसा जुटाने की योजना बना रहा है। इस प्रोजेक्ट को अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) आगे बढ़ा रही है।

इससे पहले मार्च में अडानी एंटरप्राइजेज की कंपनी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्टaने बैंकों से 12,770 करोड़ रुपये जुटाए थे। हाल ही में कंपनी ने मुंद्रा में अपने ग्रीनफील्ड कॉपर रिफाइनरी प्रोजेक्ट के लिए 6071 करोड़ रुपये जुटाए थे। पीवीसी प्रोजेक्ट के लिए लोन अभी विचाराधीन है। सूत्रों के मुताबिक नवी मुंबई एयरपोर्ट की तरह इस लोन को भी अंडरराइट कर दिया जाएगा। साथ ही इसका कुछ हिस्सा नवी मुंबई एयरपोर्ट की तरह दूसरे बैंकों को बेच दिया जाएगा। नवी मुंबई एयरपोर्ट के मामले में अधिकांश लोन दूसरे बैंकों ने एसबीआई से ले लिया है। जानकारों का कहना है कि पीवीसी प्रोजेक्ट के मामले में एसबीआई करीब 5000 करोड़ रुपये अपने लोन बुक में रखेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अडानी ग्रुप का कर्ज फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में 40.5 फीसदी बढ़कर 2.21 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। पिछले फाइनेंशियल ईयर में यह 1.57 लाख करोड़ रुपये था। फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में अडानी एंटरप्राइजेज के कर्ज में सबसे ज्यादा 155 फीसदी इजाफा हुआ। इस दौरान कंपनी का कर्ज बढ़कर 41,024 करोड़ रुपये पहुंच गया। अडानी पावर और अडानी विल्मर के कर्ज में कमी आई। अडानी पावर की उधारी 2021-22 में 6.9 फीसदी घटकर 48,796 करोड़ रुपये रह गई। इसी तरह अडानी विल्मर का कर्ज 12.9 फीसदी घटकर 2568 करोड़ रुपये रह गया।

इस बीच अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर एनएसई पर दो फीसदी तेजी के साथ 2,498.80 रुपये के नए लेवल पर आ गया। इस शेयर में लगातार छठे दिन तेजी आई है और इस दौरान इसमें छह फीसदी उछाल आई है। पिछले एक महीने में इस शेयर में 15 फीसदी तेजी आई है जबकि इस दौरान निफ्टी 50 इंडेक्स छह फीसदी बढ़ा है। अगर पिछले छह महीने की बात करें तो इस दौरान अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 36 फीसदी तेजी आई है जबकि बेंचमार्क इंडेक्स छह फीसदी गिरा है। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप तीन लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।

Related Articles

Back to top button