राज्यराष्ट्रीय

‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022’ में शामिल हुए गौतम अडानी, इन्वेस्टमेंट को लेकर कही ये बड़ी बात

राजस्थान : राजस्थान में राेजगार (Employment) और इंडस्ट्री (industry) को बढ़ावा देने के लिए आज राजस्थान में गौतम अडानी के मौजूदगी में ‘इन्वेस्ट राजस्थान समिट’ (Invest Rajasthan Summit) शुरू हुई। आपको बता दें कि इस समिट में शामिल होने के लिए दुनियाभर के करीब 3 हजार से ज्यादा उद्योगपति और बड़े-बड़े बिजनेसमैन पहुंच रहे हैं।

इसी दौरान अदानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने राजस्थान शिखर सम्मेलन 2022 के दौरान खुद यह जानकारी देते हुए बताया कि ‘अदाणी समूह ने राजस्थान में कई औद्योगिक क्षेत्रों में 35,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। उन्होंने आगे कहा कि अक्षय व्यापार में अपने निवेश को जारी रखते हुए 50,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ एक और 10,000 मेगावाट कार्यान्वयन के अधीन है।’

उन्होंने यह भी बताया कि यह अगले 5 वर्षों के लिए लगातार चालू किया जाएगा। गौतम अडानी ने कहा, ‘इस संदर्भ में, अभी एक हफ्ते पहले हमने दुनिया के सबसे बड़े पवन-सौर हाइब्रिड पावर प्लांट के वाणिज्यिक संचालन को भी हासिल किया है। जो की यहीं राजस्थान में ही है।’ हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले ही राजस्थान के सीएम गहलोत ने कहा था कि राजस्थान शिखर सम्मेलन 2022 की समिट में छोटे-छोटे उद्योगों पर भी चर्चा होगी। क्योंकि छोटे उद्योग जीडीपी बढ़ाने में सहायक होते हैं। इतना ही नहीं बल्कि उद्घाटन के बाद 7 और 8 अक्टूबर को पांच अलग-अलग कॉन्क्लेव भी होंगे, जिनमें एनआरआर, फ्यूचरेडी सेक्टर, पर्यटन, एग्री बिजनेस कॉन्क्लेव आयोजित होंगे।

Related Articles

Back to top button