टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
गौतमबुद्धनगर की ज्योति एवं मुजफ्फरनगर के विपुल ने जीते डबल गोल्ड
लखनऊ। गौतमबुद्धनगर की ज्योति यादव ने यूपी राज्य सब जूनियर व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप केे दूसरे दिन 59 किलोग्राम भार वर्ग में यूथ गल्र्स व जूनियर महिलाओं का स्वर्ण पदक जीतकर गोल्डन डबल पूरा किया। इसके साथ राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता वाराणसी की सलोनी सिंह ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में आसानी से स्वर्ण पदक जीत लिया। यूथ बालक व जूनियर बालक के 67 किग्रा में मुजफ्फरनगर के विपुल राठौड़ ने स्वर्ण जीता।
यूपी राज्य सब जूनियर व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारोत्तोलन हाल में हो रही चैंपियनशिप के दूसरे दिन यूथ बालिका के 59 किलोग्राम भार वर्ग में गौतमबुद्धनगर की ज्योति यादव ने 143 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में वाराणसी की संध्या राय 90 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक की हकदार बनीं। ज्योति ने इसके बाद जूनियर बालिका के 59 किलोग्राम भार वर्ग मंे ज्योति यादव ने 143 किग्रा वजन उठाकर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। आगरा की नेहा सिंह ने 131 किलोग्राम वजन उठाकर रजत व कानपुर की सना ने 128 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। जूनियर बालिका के 55 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी की सलोनी सिंह ने 152 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। मेरठ की सृष्टि ने 139 किलोग्राम वजन उठाकर कर रजत पदक जीता। चंदौली की कुमकुम यादव ने 121 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
यूपी राज्य सब जूनियर व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप
केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भारोत्तोलन हाल में हो रही चैंपियनशिप के दूसरे दिन यूथ बालिका के 59 किलोग्राम भार वर्ग में गौतमबुद्धनगर की ज्योति यादव ने 143 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में वाराणसी की संध्या राय 90 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक की हकदार बनीं। ज्योति ने इसके बाद जूनियर बालिका के 59 किलोग्राम भार वर्ग मंे ज्योति यादव ने 143 किग्रा वजन उठाकर अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। आगरा की नेहा सिंह ने 131 किलोग्राम वजन उठाकर रजत व कानपुर की सना ने 128 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। जूनियर बालिका के 55 किलोग्राम भार वर्ग में वाराणसी की सलोनी सिंह ने 152 किलोग्राम वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। मेरठ की सृष्टि ने 139 किलोग्राम वजन उठाकर कर रजत पदक जीता। चंदौली की कुमकुम यादव ने 121 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता।
दूसरे दिन के परिणाम इस प्रकार हैंः-
यूथ बालक 67 किग्राः-स्वर्णः विपुल राठौड़ (मुजफ्फरनगर) 226 किग्रा, रजतः यष कुमार (हापुड़) 212 किग्रा, कांस्यः मो.साहिल (प्रयागराज) 206 किग्रा। जूनियर बालक 67 किग्राः-स्वर्णः विपुल राठौड़ (मुजफ्फरनगर) 226 किग्रा, रजतः यष कुमार (हापुड़) 212 किग्रा, कांस्यः उमाशंकर कुमार (गाजीपुर) 205 किग्रा। यूूथ बालिका 55 किग्राः-स्वर्णः सृष्टि (मेरठ) 139 किग्रा, रजतः कुमकुम यादव (चंदौली) 121 किग्रा, कांस्यः प्रियंका मौर्या (लखनऊ) 117 किग्रा। यूथ बालक 61 किग्राः-स्वर्णः विकास (मऊ) 205 किग्रा, रजतः नितेष (मुजफ्फरनगर) 199 किग्रा, कांस्यः अनुज (सहारनपुर) 183 किग्रा। जूनियर बालक 61 किग्राः-स्वर्णः रजनीश कुमार (फर्रूखाबाद) 210 किग्रा, रजतः विकास (मऊ) 205 किग्रा, कांस्यः नितेश (मुजफ्फरनगर) 199 किग्रा।
यूथ बालक 67 किग्राः-स्वर्णः विपुल राठौड़ (मुजफ्फरनगर) 226 किग्रा, रजतः यष कुमार (हापुड़) 212 किग्रा, कांस्यः मो.साहिल (प्रयागराज) 206 किग्रा। जूनियर बालक 67 किग्राः-स्वर्णः विपुल राठौड़ (मुजफ्फरनगर) 226 किग्रा, रजतः यष कुमार (हापुड़) 212 किग्रा, कांस्यः उमाशंकर कुमार (गाजीपुर) 205 किग्रा। यूूथ बालिका 55 किग्राः-स्वर्णः सृष्टि (मेरठ) 139 किग्रा, रजतः कुमकुम यादव (चंदौली) 121 किग्रा, कांस्यः प्रियंका मौर्या (लखनऊ) 117 किग्रा। यूथ बालक 61 किग्राः-स्वर्णः विकास (मऊ) 205 किग्रा, रजतः नितेष (मुजफ्फरनगर) 199 किग्रा, कांस्यः अनुज (सहारनपुर) 183 किग्रा। जूनियर बालक 61 किग्राः-स्वर्णः रजनीश कुमार (फर्रूखाबाद) 210 किग्रा, रजतः विकास (मऊ) 205 किग्रा, कांस्यः नितेश (मुजफ्फरनगर) 199 किग्रा।