स्पोर्ट्स

लीजेंड्स लीग के पहले मुकाबले में शाहिद अफरीदी की टीम से हारे गौतम गंभीर, मिस्बाह उल हक बने हीरो

नई दिल्ली : लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का पहला मुकाबला शुक्रवार रात इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन्स के बीच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी एशिय टीम की अगुवाई कर रहे थे, वहीं भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इंडिया महाराजा के कप्तान थे। पहले मुकाबले में शाहिद अफरीदी की टीम ने 9 रनों से गौतम गंभीर की टीम को हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। एशिया लॉयन्स की इस जीत के हीरो मिस्बाह उल हक रहे जिन्होंने 73 रनों की शानदार पारी खेली। बता दें, इस टूर्नामेंट में कुल तीन टीमें हिस्सा ले रही है। इंडिया महाराजा और एशिया लॉयन्स के साथ वर्ल्ड जाएंट्स की टीम भी शामिल है जिसकी कप्तानी एरॉन फिंच करेंगे।

शाहिद अफरीदी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी क्योंकि सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान और असगर अफगान सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसके बाद उपुल थरंगा और मिस्बाह उल हक ने टीम को संभाला और बड़े स्कोर की राह दिखाई। थरंगा ने 40 तो मिस्बाह ने 50 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली। एशिया लॉयन्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में बोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन लगाने में कामयाब रही।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी इंडिया महाराजा की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सोहेल तनवीर ने पहले ही ओवर में रॉबिन उथप्पा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद गौतम गंभीर ने 39 गेंदों पर 54 रन और मुरली विजय ने 19 गेंदों पर 25 रन बनाकर जरूर संभाला मगर वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। टूर्नामेंट का अगला मुकाबला आज यानी 11 मार्च को वर्ल्ड जाएंट्स और इंडिया महाराजा के बीच खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button