राज्यस्पोर्ट्स

माइकल हसी के इस बयान पर गावस्कर ने दिया ये तगड़ा जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर और आईपीएल फ्रैंचाइज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के कोच माइकल हसी के एक बयान पर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बोला था कि सुरक्षा के मद्देनजर भारत टी-20 विश्वकप के लिए उचित जगह नहीं है.

भारत में इस वर्ष टी-20 वर्ल्ड कप होगा या नहीं, ये अब तक तय नहीं हुआ है. हसी खुद कोरोना की चपेट में आये थे और उन्होंने ये बात आईपीएल 2021 के स्थगित होने के बाद बोली थी. इस पर गावस्कर बोले कि ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को तब टूर्नामेंट के साथ बने रहने में कोई प्रॉब्लम नहीं थी, जब भारत के कुछ ही शहरों में कोरोना के मामले एक्टिव थे.

ऐसे में अब जब लाखों के मुकाबले केस कम थे, तो तब भी ऑस्ट्रेलिया में से किसी ने ऐसा सुझाव नहीं दिया था कि भारत का दौरा कैंसिल होना चाहिए.

मेलबर्न में तो कोरोना के अधिक होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट की मेजबानी हुई. ‘द स्पोर्ट्सस्टार’ से बात करते हुए उन्होंने भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के बारे में बोला कि उस टाइम किसी कंगारू प्लेयर के मुंह से कोई बात क्यों नहीं निकली, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था.

यहां भारत ने तीन वनडे, तीन टी-20 और चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी.गावस्कर चाहते हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया से टी-20 वर्ल्डकप आयोजित करने में वैसा ही सहयोग मिले, जो भारत ने उन्हें पिछले वर्ष 10 मैचों का दौरा करने के लिए दिया था.

गावस्कर ने आगे बोला कि अगस्त के आखिर तक भारत में हालात ठीक नहीं होते तो, टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन यूएई ही करेगा. लेकिन, तब तक कृपा करके अचानक से किसी निष्कर्ष पर न पहुंचें.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button