पूर्व इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर एमपी सिंह की गावस्कर ने ऐसे की मदद
स्पोर्ट्स डेस्क : एमपी सिंह के नाम से फेमस पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर मोहिंदर पाल सिंह की इस समय हालत काफी ख़राब है. अभी डायलिसिस पर चल रहे एमपी सिंह को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए किसी ‘डोनर’ का इंतजार है जिससे उनके ऊपर आर्थिक संकट बढ़ गया है. इस मुश्किल समय में एमपी सिंह की पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने सहायता की है. गावस्कर ने अपनी संस्था ‘द चैंप्स फाउंडेशन’ के द्वारा इस हॉकी ओलिंपियन की मदद की.
इस बारे में गावस्कर ने बताया कि मैं न्यूज़ में पढ़ता था कि पूर्व ओलिंपियन और इंटरनेशनल पदकधारियों को बाद में कितनी मुश्किलें आती है. एमपी सिंह की हेल्थ की सूचना मुझे एक अखबार से मिली है. गावस्कर की ये संस्था दो दशक से अधिक समय से उन प्लेयर्स की सहायता कर रही है जो आर्थिक भाव का शिकार हैं. अभी तक इस फाउंडेशन ने 21 पूर्व प्लेयर्स की सहायता की है जिसमें मासिक हेल्प के अलावा उनकी चिकित्सा पर आने वाला खर्च भी है.
इस दिग्गज क्रिकेटर के अनुसार पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर्स के लिए कोई संस्था नहीं है. इसलिए मैंने एक फाउंडेशन बनाने का सोचा. हमने 1983 वर्ल्डकप टीम के मेंबर्स के साथ ‘डबल विकेट टूर्नामेंट’ की मेजबानी की थी जिसमें एक उद्योगपति और कॉर्पोरेट प्रमुख ने दान दिया था. बताते चले कि पूर्व भारतीय हॉकी प्लेयर एमपी सिंह उस हॉकी टीम में थे जिसने 1988 सोल ओलिंपिक में भाग लिया था. उस समय उनके साथ मोहम्मद शाहिद, एमएम सोमाया, जूड फेलिक्स, परगट सिंह भी खेले हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।