बुमराह के ऐसे बल्लेबाज़ी करने पर गावस्कर ने बोली ये बात
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है और इस टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जसप्रीत बुमराह को लेकर सुनील गावस्कर ने फनी रिएक्शन दिया कि कि बुमराह को पृथ्वी शॉ के जाने के बाद नाइट वॉचमैन बनना पड़ा.
ये बढ़िया रहा कि इस टेस्ट के दूसरे दिन के आखिरी तक भारत का सिर्फ एक विकेट गया.यहाँ पहली पारी में पृथ्वी शॉ बिना रन बनाये और दूसरी में 4 रन बनाकर आउट हुए. दिन के खेल में कुछ गेंदों के शेष रहने पर भारत ने मयंक अग्रवाल के साथ शेष दिन के लिये बुमराह को भेजा था.
उस दौरान 11 गेंदों का सामना करते हुए गुलाबी गेंद के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने शानदार काम किया. इस पर सीरीज के लिये कमेंट्री पैनल में शामिल गावस्कर ने कमेंट दिया- अभी से 30-40 वर्ष के बाद, (बुमराह) अपने पोते को बताएंगे कि, मैंने भारत के लिये नंबर तीन पर बल्लेबाजी की है. हालांकि, वे उनको हालातों के बारे नहीं बताएंगे. गावस्कर की ये बात सही है. क्योंकि वो नाइट वॉचमैन के तौर पर खेलने उतरे .
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।