स्पोर्ट्स

टीम इंडिया के इस बल्लेबाज पर बुरी तरह भड़के गावस्कर, कहा- दिमाग एडजस्ट नहीं कर सकते?

नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए हर मैच में विलेन बनता जा रहा है. अब इस खिलाड़ी की टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में जगह नहीं बनती. ये खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए नासूर बनता जा रहा है. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. ज्यादातर क्रिकेट फैंस इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) से बाहर चाहते हैं. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी इस खिलाड़ी को जमकर लताड़ा है.

टीम इंडिया के लिए हर मैच में विलेन बन रहा ये खिलाड़ी

साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) का बेहद घटिया प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया पहली पारी में महज 223 रनों पर ढेर हो गई. मयंक अग्रवाल के कारण इस टेस्ट मैच में पूरा दबाव मिडिल ऑर्डर पर आ गया. मयंक अग्रवाल को चोटिल रोहित शर्मा की जगह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिला, लेकिन वह अच्छी शुरुआत देने में नाकाम हो रहे हैं. केपटाउन में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में मयंक अग्रवाल 15 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में फ्लॉप प्रदर्शन के बाद मयंक अग्रवाल की टेस्ट टीम से छुट्टी हो सकती है.

गावस्कर ने जमकर लताड़ा

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) केपटाउन में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 15 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को जमकर लताड़ा है. सुनील गावस्कर ने Live मैच के दौरान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) पर भड़कते हुए कहा कि क्या आप टेस्‍ट क्रिकेट से लेकर 50 ओवर और टी20 क्रिकेट तक दिमाग का एडजस्‍टमेंट नहीं कर सकते?

दिमाग एडजस्ट नहीं कर सकते?

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘जब गेंद बल्‍ले के बीचों-बीच लग रही हो तो मयंक अग्रवाल बेहद अच्‍छे खिलाड़ी हैं. वो इसलिए क्‍योंकि वो गेंद को हल्‍का पुश करते हैं. लेकिन जब गेंद स्विंग होती है तो उनकी बैट स्‍पीड उन्‍हीं को परेशानी में डाल देती है. देखिए, उन्‍होंने गेंद को कितना तेज पुश किया. अगर बैट और पैड साथ आते हैं तो हो सकता है कि वो खेलने की कोशिश करते और चूक जाते. लेकिन वो गेंद के पीछे गए.’

बल्लेबाज के रवैए पर सवाल

गावस्कर ने कहा, ‘जबकि टेस्‍ट क्रिकेट में गेंद को छोड़ना भी एक पहलू होता है. शुरुआती एक घंटे में तो जितना अधिक हो सके गेंद को छोड़ना चाहिए. जरा देखिए उनका बल्‍ला कहां गया. अगर ये पैड के नजदीक होता तो शायद वो बच सकते थे.’ गावस्कर ने कहा, ‘ज्‍यादा टी20 क्रिकेट खेलने से भी बल्‍लेबाज ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंदों पर शॉट खेलना चाहते हैं. काफी हद तक ऐसा कह सकते हैं. लेकिन फिर ये बात मानसिक एडजस्‍टमेंट की होती है.’

शॉट सेलेक्शन पर दिया बड़ा बयान

गावस्कर ने कहा, ‘आप टेस्‍ट से लेकर 50 ओवर और टी20 क्रिकेट तक क्‍या दिमाग का एडजस्‍टमेंट नहीं कर सकते? ऐसा किए जाने की जरूरत है. मयंक अग्रवाल ऑफ स्‍टंप के बाहर की गेंदों पर शॉट खेलने से पीछे नहीं हटते हैं यही वजह है कि कई बार बल्‍ले का किनारा लगकर विकेट के पीछे आउट होते हैं. गावस्कर ने माना कि स्टंप से दूर की गेंदों को खेलने की ये आदत इस बात का सबूत है. आजकल बहुत सारे बल्लेबाज टी20 क्रिकेट खेलते हैं, जहां शॉट खेलना आगे बढ़ने का रास्ता है. लेकिन भारत के पूर्व कप्तान ने एक फॉर्मेट से दूसरे फॉर्मेट में जाने पर मन में समायोजन करने के महत्व पर जोर दिया.

मैच का हाल

भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए. विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 79 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. चेतेश्वर पुजारा ने 43 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका ने भी 17 रनों पर 1 विकेट गंवा दिया है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर 3 रन बनाकर आउट हुए.

Related Articles

Back to top button