अन्तर्राष्ट्रीय

Gaza: मोसाद चीफ की कतर यात्रा रद्द, युद्धविराम की एक और कोशिशों को झटका

जेरुसलम : इस्राइल और हमास के बीच एक और युद्धविराम कराने की कोशिशों को झटका लगा है। दरअसल इस्राइल की तरफ से युद्धविराम पर चर्चा के लिए मोसाद के चीफ कतर जाने वाले थे लेकिन अब उनकी यह यात्रा रद्द हो गई है। हालांकि यात्रा रद्द होने की वजह अभी नहीं बताई गई है। वहीं इस पर इस्राइली बंधकों के परिजनों ने नाराजगी जताई है और सरकार से जवाब मांगा है।

बता दें कि इस्राइल और हमास के बीच कतर द्वारा मध्यस्थता की जा रही है। दोनों पक्ष एक और युद्धविराम और बंधकों की रिहाई के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं। इसी संबंध में इस्राइल की खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ डेविड बारनेया कतर की राजधानी दोहा जाने वाले थे, लेकिन अब यह दौरा रद्द हो गया है। बुधवार को इस्राइली मीडिया ने दावा किया कि इस्राइल की युद्ध संबंधी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने की। इस बैठक में ही मोसाद चीफ की कतर यात्रा रद्द करने का फैसला हुआ।

हमास ने बीती 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हमला कर 240 लोगों को बंधक बना लिया था, जिनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। बीते दिनों हुए युद्धविराम में हमास ने इस्राइल के करीब 100 बंधकों को रिहा कर दिया था, इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल थे। हालांकि इसके बाद युद्धविराम खत्म हो गया और दोनों तरफ से हमले जारी हैं। अब एक बार फिर अमेरिका, कतर और मिस्त्र दोनों पक्षों में युद्धविराम कराने की कोशिशें कर रहे हैं औऱ इसे लेकर बातचीत हो रही है, लेकिन अब मोसाद चीफ का दोहा दौरा रद्द होने से युद्धविराम की कोशिशों को झटका लगा है। मोसाद चीफ युद्धविराम की शर्तों पर बातचीत के लिए कतर जाने वाले थे।

वहीं मोसाद चीफ का कतर दौरा रद्द होने पर बंधकों के परिजनों ने नाराजगी जताई है। लोगों ने सरकार से जवाब मांगा है और कहा है कि वह इन मतभेदों और डेडलॉक की स्थिति से तंग आ चुके हैं। बता दें कि इस्राइल की तरफ से बंधकों को छुड़ाने के लिए बातचीत का नेतृत्व मोसाद चीफ ही कर रहे हैं। वहीं अमेरिक की तरफ से सीआईए के मुखिया पक्ष रख रहे हैं। बता दें कि बंधकों में आठ अमेरिकी नागरिक भी हैं। अमेरिकी बंधकों के परिजनों ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। साथ ही ये लोग सीआईए प्रमुख से भी मिले।

Related Articles

Back to top button