अन्तर्राष्ट्रीय

Gaza: सैटेलाइट तस्वीरों में दिखा इस्राइल-हमास युद्ध का खौफनाक मंजर, मलबे में तब्दील हुई इमारतें

गाजा : पश्चिम एशिया में 7 अक्तूबर 2023 को इस्राइल पर हमास के हमले के साथ शुरू हुए संघर्ष ने गाजा पट्टी को पूरी तरह से तबाह कर के रख दिया। इस जंग में हजारों लोगों की जान चली गई वहीं लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर भागना पड़ा। हालांकि अब इस्राइल-हमास के युद्ध विराम समझौते के बाद अब पश्चिम एशिया में शांति बहाल होने की आशा है। कारण है कि अमेरिका, मिस्र, कतर जैसे देशों के मध्यस्थता और लगातार प्रयास के बाद इस्राइल-हमास युद्ध विराम समझौते पर सहमत हुए है।

इसी बीच सैटेलाइट के माध्यम से ली गई गाजा पट्टी की तबाही की तस्वीरें सामने आ रही है। इसमें चारो ओर धुंआ ही धुआं, ध्वस्त इमारते जिससे साफ पता चलता है कि इस्राइल-हमास के बीच के इस संघर्ष में गाजा पट्टी ने क्या खोया है। इस्राइल-हमास युद्ध ने गाजा पट्टी को पूरी तरह तबाह कर दिया है। सैटेलाइट तस्वीरें इस विनाश को दिखाती हैं, खासकर उन इलाकों में जहां पत्रकारों और अन्य लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।

साथ ही कुछ तस्वीरों में इस्राइल द्वारा बनाए गए बफर ज़ोन को दिखाया गया है, जिसे इस्राइल 60 वर्ग किलोमीटर तक बढ़ाना चाहता है, हालांकि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इसका विरोध करता है। गाजा पट्टी का कुल क्षेत्रफल 360 वर्ग किलोमीटर है, जो भविष्य में फिलिस्तीनियों के लिए पश्चिमी तट और पूर्वी यरुशलम के साथ एक राज्य बनने की उम्मीद है।

वहीं, युद्ध के दौरान गाजा शहर, जो पट्टी का प्रमुख और घना शहर है, पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इमारतें और सड़कें मलबे में तब्दील हो गई हैं। इस्राइल ने अपने नागरिकों को दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया, जिसके परिणामस्वरूप मिस्र की सीमा के पास हजारों टेंटों का एक बड़ा ढेर नजर आता है। साथ ही हाल ही में किए गए एक अध्ययन के अनुसार, गाजा की 59.8 प्रतिशत इमारतें युद्ध के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं। संयुक्त राष्ट्र और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के आंकड़ों के मुताबिक, युद्ध में 46,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से आधे से ज्यादा महिलाएँ और बच्चे हैं।

Related Articles

Back to top button