राष्ट्रीय

GB रोड के कोठा की लड़की से हुआ प्यार, जल्द करेंगे दोनों शादी

DCW ने जीबी रोड़ के कोठे से लड़की को आजाद कर प्रेमी से मिलाया

नई दिल्ली : प्रेमी की शिकायत पर दिल्ली महिला आयोग व पुलिस की टीम ने जीबी रोड के कोठा नंबर-68 से एक नेपाली युवती को मुक्त कराया। युवक दो साल से युवती से मिल रहा था। दोनों शादी करना चाहते हैं। युवक इससे पहले उसे कोठे से निकालना चाह रहा था। प्रेमिका को कोठे से बाहर निकालने के लिए युवक ने गैर सरकारी संस्था शक्ति वाहिनी के साथ दिल्ली महिला आयोग के पास मदद की गुहार लगाई। आयोग की टीम ने एनजीओ व पुलिस की मदद से कोठा नंबर 68 पर छापेमारी की और 27 वर्षीय युवती को वहां से मुक्त करा लिया। लड़का दिल्ली के सदर बाजार इलाके का रहने वाला है| जीबी रोड के 68 नंबर कोठे पर लड़का ग्राहक बनकर जाता था| धीरे-धीरे दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई| जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया| मगर लड़का चाहता था कि शादी से पहले वो अपनी मोहब्बत को कोठे से आजाद करा ले| लड़की भी नई जिंदगी शुरू करने से पहले जिस्मफरोशी की इस दुनिया को छोड़ देना चाहती थी| लेकिन ये कैसे मुमकिन हो, इस सवाल को लेकर दोनों परेशान थे| फिर लड़के को किसी ने दिल्ली महिला आयोग का दरवाजा खटखटाने की जानकारी दी|
दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक लड़की 2.5 साल पहले नेपाल से काम की तलाश में दिल्ली आई थी. मगर बदकिस्मती से वो जीबी रोड पहुंच गई और तब से ही इस दलदल में फंसी हुई है| लड़की की उम्र 27 साल है| वहीं रेस्क्यू के बाद लड़की ने बताया कि आर्थिक तंगी की वजह से वह भारत काम की तलाश में आई थी| दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति जयहिंद ने कहा कि जीबी रोड पर तस्करों का गैंग हावी है, जो लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें जीबी रोड जैसे नर्क में धकेल देते हैं| स्वाति जयहिंद ने जीबी रोड के कोठों पर बैन की भी बात कही|

Related Articles

Back to top button