स्पोर्ट्स
अगर नीरज चोपड़ा स्वर्ण पदक जीतते हैं तो जीडी गोयनका विश्वविद्यालय खेल छात्रवृत्ति में 1 करोड़ रुपये देगा
नई दिल्लीः हरियाणा के गुरुग्राम स्थित जीडी गोयनका विश्वविद्यालय ने भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा के पेरिस 2024 ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने पर खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति देने का संकल्प लिया है।
पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा का फाइनल बृहस्पतिवार को होना है और सभी की निगाहें चोपड़ा पर टिकी हैं। सभी को उम्मीद है कि वह स्वर्ण पदक जीतेंगे।
जीडी गोयनका समूह के प्रबंध निदेशक निपुण गोयनका ने कहा, “पेरिस 2024 ओलंपिक में नीरज चोपड़ा की संभावित स्वर्ण पदक जीत के सम्मान में हमारी एक करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का उद्देश्य अगली पीढ़ी के खेल सितारों को समर्थन और प्रेरणा देना है।”