लखनऊस्पोर्ट्स

गेंदबाजों के दम पर आस्का हास्टल और भारत क्लब को मिली जीत

आयुष तिवारी

लखनऊ। आस्का हास्टल और भारत क्रिकेट क्लब ने द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मैच जीतकर पूरे अंक जुटाए। आस्का हास्टल ने माइक्रोलिट स्टेडियम पर मैन ऑफ द मैच आयुष तिवारी (21 रन देकर पांच विकेट) व मन्मथ तिवारी (32 रन देकर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी से यूथ क्लब को 23 रन से मात दी। आस्का हास्टल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.2 ओवर में 102 रन बनाए। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 39 रन बनाने तक चार विकेट गंवा दिए थे।

द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
आदित्य त्रिपाठी ने 19, आयुष तिवारी ने नाबाद 19, अर्जुन यादव ने 12 रन बनाए। यूथ क्लब से रणवीर पी.सिंह, शक्ति वर्मा, गौरव पी. सिंह व विनायक निगम ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में यूथ क्लब 18.2 ओवर में 79 रन ही बना सका। मो.फैजान ने सर्वाधिक (नाबाद 39 रन, 40 गेंद, पांच चौके) रन बनाए जबकि विनायक निगम ने 15 रन जोड़े। अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाए।
हिमांशु सिंह

एआर जयपुरिया मैदान पर मैन ऑफ  द मैच हिमांशु सिंह (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से भारत क्लब ने गुलमोहर अकादमी को 48 रन से मात दी। भारत क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आर्यन वर्मा (65 रन, 76 गेंद, पांच चौके) और अजय कुमार यादव (41 रन, 53 गेंद, तीन चौके) की पारियों से 35.4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 174 रन बनाए। गुलमोहर अकादमी से राहुल सक्सेना ने चार और आदित्य प्रियदर्श ने दो विकेट चटकाए। जवाब में गुलमोहर अकादमी 35.4 ओवर में 126 रन पर सिमट गयी। अंकित सिंह (36) और अमृत सिंह (22) ही टिक कर खेल सके। भारत क्लब से हिमांशु सिंह ने चार और आलोक ने दो विकेट चटकाए।

नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंटः जलकल इलेवन को मुरली ने दिलाई जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मुरली श्रीवास्तव ( तीन विकेट, 30 रन) के हरफनमौला प्रदर्शन के साथ उपयोगी बल्लेबाजी की सहायता से जलकल इलेवन ने नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रेस इलेवन की टीम को सात विकेट से मात दी। प्रेस इलेवन इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर प्रेस इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुधीर तिवारी (49 रन, 38 गेंद,सात चौके), हिमांशु दीक्षित (28 रन, 21 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) व प्रांजल शर्मा (26 रन, 35 गेंद, चार चौके) की पारियों से निर्धारित 25 ओवर में छह विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। जलकल इलेवन से मुरली श्रीवास्तव ने 40 रन देकर तीन और पंकज ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए। पुष्पेंद्र को एक विकेट मिला। जवाब में जलकल इलेवन ने धीरज (52 रन, 45 गेंद, 6 चौके), हसन तकी रिजवी (नाबाद 49 रन, 43 गेंद, तीन चौके, एक छक्का) और मुरली श्रीवास्तव (30 रन, 25 गेंद, पांच चौके) की पारियों से 23.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। प्रेस इलेवन से सुधीर तिवारी ने दो व प्रांजल शर्मा ने एक विकेट चटकाया।

Related Articles

Back to top button