जर्मनी को किसी भी मूल के प्रभावी कोरोना टीका की जरुरतः एएफडी
मॉस्को : अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) पार्टी का मानना है कि जर्मनी को किसी भी मूल के प्रभावी कोरोना टीका की जरुरत है।
यूरोपियन संघ ने करीब दो अरब टीका का अनुबंध किया है। मोडर्ना और फाइजर दोनों ही कंपनी टीका के आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत मांग चुकी है। हंगरी ने रुस के स्पूतनिक V टीका को मंगाया था।
यह भी पढ़े:- प्रदर्शन के बीच इराकी कुर्दिस्तान प्रशासन ने दो प्रांतों में कर्फ्यू लगाया
पार्टी के प्रवक्ता अरमिन-पोलस हैंपल ने कहा, “लोगों को एक प्रभावी कोरोना टीका की जरुरत है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि वो कहां से आएगी। अगर रुस ने एक प्रभावी कोरोना टीका बनाया है कि इसे यूरोप और जर्मनी में भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए।”
मंगलवार को एएफडी के प्रतिनिधिमंडल ने मॉस्को का दौरा किया और विदेश मंत्री सर्गे लावरोव से मुलाकात की।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।