जीवनशैली

काले नमक से पाएं बेहतर स्किन और बाल

रायते से लेकर फ्रूट और सलाद का स्वाद बढ़ाने वाला काला नमक लगभग हर घर में खाने में इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपने कभी इसे अपनी खूबसूरती बढ़ाने या फिर बालों से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए यूज किया है? जी हां, काला नमक स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स को दूर करते हुए उनमें नई जान डाल देता है। तो इसे कैसे यूज करें चलिए जानते हैं।

बाथटब में डालें काला नमक
नहाने के लिए बाथटब में हल्का गरम पानी भरें तो उसमें काला नमक डालना न भूलें। यह आपकी फटी हुई एड़ियों को हील करने, स्किन से डेड स्किन को हटाने में मदद करेगा। साथ ही में सूजन या दर्द की समस्या भी दूर कर देगा।

पोर्स करे साफ
फेसवॉश के साथ काला नमक मिलाएं और फिर चेहरे पर हल्का स्क्रब करें। इससे आपके पोर्स क्लीन हो जाएंगे और पिंपल्स या ऐक्ने जैसी समस्या नहीं होगी। इससे स्किन के ग्लो को बढ़ने में भी मदद मिलेगी।

हेयरफॉल कम करे
काले नमक में मिनरल्स की भरमार होती है। इसे चाहे तो तेल में मिलाकर या पानी मिलाकर घोल बनाने के बाद स्कैल्प पर लगाएं। यह बाल झड़ने की समस्या को काफी कम कर देगा।

डैंड्रफ दूर करे
सर्दियों में अक्सर डैंड्रफ की समस्या हो ही जाती है, लेकिन अगर काले नमक को लगाएंगी तो यह समस्या भी दूर हो जाएगी। काले नमक को टमाटर के जूस या फिर नींबू के रस के साथ मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं। पहले वॉश में ही आपको डैंड्रफ कम दिखेगी।

Related Articles

Back to top button