जीवनशैलीस्वास्थ्य

स्किन प्रॉब्लम से मिलेगा छुटकारा, करें ये रामबाण उपाय

वर्तमान समय के बदलते मौसम में एलर्जी की समस्या होना बहुत ही आम है। मगर यह परेशानी जब व्यक्ति को एक बार चपेट में ले तो बहुत जल्दी पीछा छोड़ने का नाम नहीं लेती। दवाइयों का सेवन करने के बावजूद भी एलर्जी की गंभीर समस्या बार-बार होती रहती है। प्रदूषण या खाने में मिलावट के कारण आजकल लोगों में एलर्जी की गंभीर समस्या बढ़ रही है, जिसमें से स्किन एलर्जी भी एक है। स्किन एलर्जी होने के कारण त्वचा का लाल होना और खुजली जैसी गंभीर परेशानी हो जाती है, जोकि धीरे-धीरे चर्म रोग का कारण भी बन सकती हैं। ऐसे में कुछ आसान से घरेलू नुस्खे अपनाकर स्किन एलर्जी की गंभीर समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सकता है।

स्किन एलर्जी के घरेलू उपचार

  1. एलोवेरा
    एलोवेरा जेल और कच्चे आम के पल्प को अच्छी तरह मिक्स करके त्वचा पर लगाएं। इस लेप को लगाने से स्किन एलर्जी की जलन, खुजली और सूजन से बहुत राहत मिलती है।
  2. अधिक पानी पीना
    स्किन एलर्जी होने पर अपने शरीर को अधिक से अधिक हाइड्रेट रखें। इसके लिए एक दिन में कम से कम 10 ग्लास पानी अवश्य पीएं। अधिक पानी का सेवन आपको सनबर्न और फ्लू से बचाएगा।
  3. कपूर और नारियल तेल
    कपूर को अच्छी तरह पीसकर उसमें नारियल का तेल मिक्स करें। इसके बाद इसे खुजली वाली जगहें पर लगाएं। दिन में कम से कम 2 बार इस मिक्चर को लगाने से आपकी एलर्जी की गंभीर समस्या दूर हो जाएगी।
  4. फिटकरी
    एलर्जी वाली जगहें को फिटकरी के पानी से धोएं। उसके बाद इसपर कपूर और सरसों का तेल मिक्स करके लगाएं। आप चाहें तो इसकी जगहें फिटकरी और नारियल का तेल मिक्स करके भी अवश्य लगा सकते हैं।
  5. नीम
    एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर नीम एलर्जी की गंभीर समस्या को दूर करने का रामबाण इलाज है। इसके लिए नीम के पत्तों को रात के समय पानी में भिगो दें और सुबह इसका पेस्ट बनाकर लगाएं। इससे आपकी स्किन एलर्जी मिनटों में पूर्ण्तः गायब हो जाएगी

Related Articles

Back to top button