राज्य

कनाडा के व्यक्ति के अकाउंट की चेक बुक जारी करवा निकलवाए 14.20 लाख

लुधियाना: आइसीआइसीआइ बैंक की मेन ब्रांच जगराओं में एक खाताधारक के खाते से 14.20 लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। रमणीक तूर निवासी ब्राम्पटन कनाडा के खाते से जाली दस्तखत करके यह राशि निकाली गई। बैंक के मैनेजर महेंद्र सिंह निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश तत्काल निवासी कोठे शेरजंग रोड जगराओं की शिकायत पर आइसीआइसीआइ बैंक की मेन शाखा में प्रोडेक्शनल लाइफ इंश्योरेंस में तैनात कर्मचारी पवनदीप कौर, बैंक के डिप्टी मैनेजर अभिषेक वालिया, क्लर्क दीपक भट और कैशियर अंकिता के खिलाफ केस दर्ज किया है।

थाना सिटी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर आर्षप्रीत कौर ने बताया की शिकायत की जांच में यह सामने आया कि रमणीक तूर निवासी गांव बुगीपुरा जिला मोगा तत्कालीन निवासी कनाडा का बैंक अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक की ब्रांच जगराओं में है। बैंक के मैनेजर मोहिंदर सिंह के अनुसार तत्कालीन ब्रांच के डिप्टी मैनेजर अभिषेक वालिया द्वारा दस्तखत करके रमणीक तूर की चेक बुक 18 मई 2020 को रिलीज करवाई गई । उसके बाद 15 जून 2020 को 2 लाख 70 रुपए, फिर 5 अगस्त 2020 को 5 लाख रुपए, 7 सितंबर 2020 को 6 लाख 50 हजार रुपए ( कुल रकम 14,20000 रुपए) निकाली गई पड़ताल। दौरान रमणीक सिंह तूर द्वारा पुलिस के पास अपना पासपोर्ट पेश किया गया। जिसके अनुसार वे 26 मार्च 2018 को भारत आया था और 7 अप्रैल 2018 को वापस कनाडा चला गया। उसके द्वारा 2020 में कोई भी चेक बुक रिलीज नहीं करवाई गई और ना ही कोई पैसा निकलवाए जाने संबंधी कोई दस्तावेज सामने आया।

इसके अलावा तूर द्वारा 10 नवंबर 2014 को अपने उक्त खाते की चेक बुक रिलीज करवाई गई थी जो कि उसके पास मौजूद थी और उसने पड़ताल दौरान पुलिस के पास पेश की। शिकायत की पड़ताल दौरान रमणीक तूर की चेक बुक डिप्टी मैनेजर अभिषेक वालिया द्वारा जारी करवानी पाई गई और उस समय की कैशियर अंकिता द्वारा तीनों चेकों को उसकी शिनाख्त के बाद दीपक भट्ट द्वारा वेरीफाई किए जाने का मामला सामने आया । उक्त खाते में 5 जून 2020 को 2 लाख 70 हजार रुपये निकलवाने संबंधी आईसीआईसीआई प्रोडक्शनल लाइफ इंश्योरेंस की कर्मचारी पवनदीप कौर ने अपने बयान में 5 अगस्त 2020 को 5 लाख और 7 सितंबर 2020 को 6 लाख 50 हजार रुपये निकलवाने संबंधी कोई जिक्र नहीं किया जबकि उस समय की कैशियर अंकित ने कहा कि उसे पवनदीप कौर ने ही खाताधारक रमणीक तूर के उक्त तीनों चेक पास करने के लिए दिए थे जोकि उसने चेक पर किए गए। दस्तखतों की पहचान करके पवनदीप कौर को दे दिए थे। इस शिकायत की पड़ताल एसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र पाल सिंह परमार द्वारा की गई। पड़ताल के बाद आइसीआइसीआइ बैंक के तत्कालीन डिप्टी मैनेजर अभिषेक वालिया निवासी हरि सिंह नलवा चौक रायकोट, पवनदीप कौर निवासी न्यू राजनगर अमन पार्क लुधियाना, दीपक भट्ट निवासी नीलकंठ एनक्लेव देहरादून और अंकिता निवासी मोहल्ला अवतार नगर जालंधर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

Related Articles

Back to top button