दिल्ली के अंकित सक्सेना मर्डर मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने कई अहम खुलासे किए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित की कथित गर्लफ्रेंड शहजादी की मां स्कूटर चला रही थी और उसने अंकित के कार में टक्कर मारी. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि इसी के बाद अंकित कार से बाहर आया और शहजादी के घरवालों ने उस पर हमला कर दिया. आइए जानते हैं घटना से जुड़ी और प्रमुख बातें…
एचटी में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शहजादी की मां ने रोड रेज का मामला बनाकर अंकित को कार से बाहर निकाला. पुलिस भी इन बातों को अपनी जांच में शामिल कर रही है. गुरुवार को हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित और शहजादी रिलेशनशिप में थे और दोनों शादी की प्लानिंग कर चुके थे. लेकिन लड़की के पैरेंट्स शादी के लिए तैयार नहीं थे. लड़की अपने पैरेंट्स के घर से गुस्से में बाहर आ गई थी. इसी के बाद उसके पैंरेंट्स ने बदला लेने के लिए अंकित पर हमला किय
रिपोर्ट के मुताबिक, घटनास्थल के पास दुकान चलाने वाले पप्पू ने बताया है- शहजादी की मां ने अंकित के कार में टक्कर मारी. अंकित नहीं जानता था कि स्कूटर उसकी गर्लफ्रेंड की मां चला रही है. जैसे ही वह बाहर आया, शहजादी की मां उस पर आरोप लगाने लगी और घर के दूसरे सदस्य भी उस पर हमला करने लगे.
इस दौरान अंकित खुद के निर्दोष होने की बात करता रहा. लेकिन शहजादी के परिवार के लोगों ने उसका गला रेत दिया.
पुलिस सूत्रों ने कहा है कि जब शहजादी को घर वालों ने मर्जी से शादी करने की इजाजत नहीं दी तो वह गुस्से में अपने घर से बाहर आ गई. इसी के बाद उसके परिवार वालों को गुस्सा आया और उन्होंने बदला लेने के लिए अंकित पर हमला बोला.
पुलिस ने शहजादी के पैरेंट्स, चाचा और नाबालिग को पकड़ लिया है.
प्रत्यक्षदर्शी ने कहा है कि ट्रैफिक चौराहे पर शहजादी के परिवार वालों ने अंकित की कार को पहचान लिया. तभी शहजादी की मां ने हेलमेट पहना और अंकित की कार में टक्कर मारी.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर अंकित काफी एक्टिव रहता था. उसका खुद का यूट्यूब चैनल भी था. फेसबुक पर उसके दोस्तों ने हत्यारों के लिए कड़ी सजा की मांग की है.
फेसबुक पर युवक के प्रोफाइल को Remembering Ankit Saxena कर दिया गया है. यहां पर कई दोस्तों और अन्य लोगों ने हत्या पर गुस्सा जाहिर करते हुए दोषियों के लिए फांसी की मांग की है. फेसबुक अकाउंट पर अंकित के करीब 1800 दोस्त रहे हैं. यहां वह एक्टिव रहता था और आखिरी पोस्ट 26 जनवरी को किया था. उसके पोस्ट पर अब लोग कमेन्ट करते हुए अंकित की आत्मा की शांति की दुआ कर रहे हैं.