
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
गाजियाबाद जेकेपी ट्राफी के फाइनल में

दिव्य प्रकाश ने 36, विपिन चन्द्रा ने 29, शुभम चौधरी ने 22 और अंशुमान पांडे ने 15 रन जोड़े। गाजियाबाद से सुमित कुमार ने 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए। करन चौधरी और स्पर्श जोशी को दो-दो जबकि हर्ष त्यागी और हर्षित सेठी को एक-एक विकेट मिले। जवाब में गाजियाबाद ने लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल चोपड़ा (नाबाद 70 रन, 86 गेंद, पांच चौके, दो छक्के) और राजा खान (54 रन, 55 गेंद, सात चौके, दो छक्के) के अर्धशतकों और जयवीर सिंह (नाबाद 31) की पारियों से 31.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। इलाहाबाद से त्रिपुरेश सिंह और अंशुमान पांडे को एक-एक विकेट मिला।