हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इस मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि अगर भाजपा जीएचएमसी की सत्ता में आती है तो लेआउट रेगुलराइजेशन स्कीम (एलआरएस) को समाप्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने एलआरएस के माध्यम से लोगों पर 15,000 करोड़ रुपये का बोझ डाला है।
उन्होंने कहा कि आज संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहेब अंबेडकर का स्मरण करते हुए जीएचएमसी के चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं। यह घोषणापत्र आम आदमी की आकांक्षाओं पर आधारित है। फड़नीस ने आज के ही दिन मुंबई में आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
इस मौके पर तेलंगाना के प्रभारी भाजपा नेता भूपेंद्र यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण, वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजय बंडी के अलावा कई सांसद और विधायक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: सभी के लिए शौचालय सुनिश्चित करने के लिए देश प्रतिबद्ध: PM मोदी
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लेआउट रेगुलराइजेशन स्कीम (एलआरएस) को समाप्त करने के अलावा नगर निगम में भाजपा सत्ता में आने पर सभी कोरोना पीड़ितों को टीका मुफ्त में वितरण करने, बाढ़ पीड़ित परिवार को 25,000 रुपये देने, तालाबों से अवैध कब्जे व निर्माण को हटाने और यहां पर बसे लोगों को अन्यत्र स्थानांतरित करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अगले 5 साल में एक लाख से अधिक आवास बनाने के अलावा अन्य जनता हित के कार्य करने का वादा किया गया है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare