गुलाम नबी आज़ाद और BJP नेता शाहनवाज़ हुसैन एक साथ नमाज अदा करने पहुंचे मस्जिद, राजनीतिक सुगबुगाहट तेज
नई दिल्ली: आज पूरे देश में बड़े हर्ष के साथ ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) मनाया जा रहा है। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद (Ghulam Nabi Azad) और बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन (Shahnawaz Hussain) ईद-उल-फितर के अवसर पर संसद मार्ग मस्जिद में नमाज अदा करने एक साथ पहुंचे। दोनों नेताओं को एक साथ देखे जाने के बाद राजनीति तेज हो गई है। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद पहले ही पीएम मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं। वह पीएम मोदी के काम से बहुत प्रभावित हैं। गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस छोड़ अपनी पार्टी बनाई है। बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आज़ाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी और बीजेपी मिलकर जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की तैयारी में हैं। इसलिए अभी से ही गुलाम नबी आजाद और बीजेपी के बीच अच्छे संबंध बनते दिखाई दे रहे हैं।
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद ने दिल्ली में कहा कि मैं सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं। आज बहुत तदाद में लोग नमाज पढ़ रहे हैं। अल्लाह कोविड जैसी बीमारियों से दुनिया को निजात दे। मैं दुआ करता हूं कि हमारे मुल्क से जितनी भी नफरते हैं वो मिट जाएं और मुल्क तरक्की करे।
दूसरी ओर ईद-उल-फितर के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान पहुंचे जहां लोगों ने नमाज़ अदा की। उन्होंने कहा, “हम यहां 2006 से यहां आ रहे हैं। यहां ईद बहुत अच्छे से आयोजित होती है। हम सबको बधाई देते हैं। सब लोगों के बीच प्रेम और भाईचारे का भाव होना चाहिए। हम सभी धर्म को मानने वालों का सम्मान करते हैं।”
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में ईद-उल-फितर के अवसर पर लोगों ने रेड रोड पर नमाज अदा की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता में रेड रोड पहुंचे जहां लोगों ने ईद-उल-फितर के मौके पर नमाज अदा की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हम बंगाल में शांति चाहते हैं। हम दंगे नहीं चाहते। हम देश के टुकड़े नहीं करना चाहते। जो देश के टुकड़े करना चाहते हैं। मैं आज ईद पर वादा करती हूं कि मैं अपनी जान देने को तैयार हूं लेकिन मैं देश को बांटने नहीं दूंगी।