लखनऊस्पोर्ट्स

लखनऊ रन का संदेश देने के लिए लखनवी लोगों संग दौड़े दिग्गज

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया पहल को पूरा करने के लिए दिसम्बर माह में होने वाली लखनऊ रन-2019 की प्रमोशनल रन में आल कई खेल दिग्गजों सहित 500 से अधिक धावकों ने हिस्सा लिया। द सेंट्रम- अर्बन लाइफस्टाइल क्लब द्वारा आयोजित इस दौड़ के पीछे द सेंट्रम के प्रमोटर सर्वेश गोयल की योजना काम कर रही है जो आगामी आठ दिसम्बर को होने वाली लखनऊ रन-2019 के भव्य आयोजन के लिए काम कर रहे है।
आज प्रमोशनल रन में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में सुश्री रचना गोविल (कार्यकारी निदेशक, साई लखनऊ),  जितेंद्र कुमार (प्रमुख सचिव), मुकेश चंद्र (जिला विद्यालय निरीक्षक), आनंदेश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) और सुश्री तूलिका रानी (पर्वतारोही) जैसी प्रसिद्ध हस्तियां धावकों का उत्साह बढ़ाने दौड़े। इस दौरान विभिन्न फिटनेस समूहों के सदस्य के सााथ अरुण पाठशाला, फिटेस्ट स्क्वाड और पैडल यात्री साइकिलिंग ग्रुप, और उनके सदस्यों ने टीम भावना प्रदर्शित की। वहीं पेशेवर एथलीटों, शिक्षाविदों, उद्योगपतियों, डॉक्टरों और प्रख्यात लोगों सहित तीन साल के बच्चे ने भी भाग लिया। सर्वेश गोयल के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिट इंडिया पहल को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य, आउटडोर खेल और कम स्क्रीन समय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी सामने आ रहे है। वहीं इस रन के बाद लोगों ने ग्रुप स्ट्रेचिंग और योगा सेशन में भी हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button