बिहारराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

राहुल पर जुबानी हमला कर गिरिराज सिंह ने की नए साल की शुरुआत

बेगूसराय: बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नए साल के पहले दिन लोगों को जहां शुभकामनाएं दी, सुबह-सुबह राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया। गिरिराज सिंह ने लोगों को नववर्ष की शुभकामना देने के बाद राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा है कि ‘जबतक हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, तबतक आप निश्चिंत होकर घूम सकते हैं, एन्जॉय कर सकते हैं पार्टी हार्ड।’

गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट

गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी के ट्वीट के बाद यह हमला किया है। राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया था कि ‘जैसे ही नया साल शुरू होता है, हम उन लोगों को याद करते हैं जिन्हें हमने खो दिया और उन सभी को धन्यवाद दिया जो हमारे लिए रक्षा और बलिदान करते हैं। मेरा दिल किसानों और मजदूरों के साथ अन्याय और सम्मान से लड़ने के लिए है। सबको नए साल की शुभकामनाएं।’

[divider][/divider]

यह भी पढ़े: साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी भीड़, महाकाल और खजराना मंदिर में गूंजे जयकारे 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

[divider][/divider]

27 दिसम्बर से लगातार राहुल पर तंज कस रहे

बता दें कि 27 दिसम्बर को राहुल गांधी के विदेश जाने के दिन से ही गिरिराज सिंह ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में राहुल गांधी की छुट्टी खत्म हो गई है, आज वह इटली वापस चले गए। जितना ये मिलने को भागते हैं कि पूरे गांव की नानी कम पड़ जाए, एकबार तो 56 दिनों के लिए भाग गए थे।

Related Articles

Back to top button