उत्तर प्रदेशलखनऊ
गैस गीजर से दम घुटने से बच्ची की मौत
शामली: जिले के कांडला कस्बे में शौचालय में दम घुटने से 17 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। 12वीं कक्षा की छात्रा इशिका गोयल नहाने गई थी, लेकिन जब वह काफी देर तक वॉशरूम से बाहर नहीं आई तो परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा और उसे बेहोश पाया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण गीजर से गैस का निकलना और वेंटिलेशन न होना बताया जा रहा है। मृतक के पिता संजय गोयल ने कहा, इस घटना से परिवार के लोग सदमे में हैं।
शामली के स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारी डॉ अनुपम सक्सेना ने कहा, गैस गीजर आमतौर पर घरों में मौजूद होते हैं, लेकिन उनके वेंटिलेशन के लिए उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।