दिनदहाड़े स्कूल के बाहर से लड़की का अपहरण, CCTV में कैद हुआ दहशतभरा मंजर — नोएडा में सनसनी

Noida News: नोएडा के सेक्टर-24 थाना इलाके के सेक्टर-53 गिझोड़ इलाके में दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण होने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना एक निजी स्कूल के सामने हुई, जिसे पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद कर लिया गया। वीडियो में साफ देखा गया कि एक युवक ने छात्रा को जबरन अपनी कार में बैठाया और फिर वहां से भाग गया।
पुलिस ने तेज कार्रवाई कर आरोपी को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और एक खास टीम बनाकर छात्रा की तलाश शुरू की। तकनीकी सबूत और लोकल जानकारी की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी मोनू यादव को पृथला गोलचक्कर के पास से पकड़ लिया। साथ ही, घटना में इस्तेमाल हुई टोयोटा ग्लैंजा कार भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने बताया कि छात्रा को सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया गया है और उसे कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है।
स्कूल के आस-पास सुरक्षा पर सवाल, गश्त बढ़ाने की मांग
इस घटना ने स्कूल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें। पुलिस भी कह रही है कि सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी के कारण ही आरोपी तक पहुंचना संभव हुआ।