मध्य प्रदेश
मप्र: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
राजगढ़: शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के अपना नगर में किराए के मकान में शादी का झांसा देकर युवती के साथ फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी द्वारा ज्यादती की गई। पुलिस ने बुधवार को आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के अनुसार जबलपुर निवासी युवती ने बताया कि शादी का झांसा देकर अपना नगर स्थित किराए के मकान में श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सूर्यप्रकाश उर्फ पंकज पुत्र शिवकुमार पटेल निवासी रीवा ने 18 सितम्बर से 31 दिसम्बर के बीच कई बार गलत काम किया।
पीड़ित की शिकायत पर जबलपुर में जीरो पर प्रकरण दर्ज कर संबंधित शहर ब्यावरा थाना के सुपुर्द किया। पुलिस ने मामले में मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 376(2)एन के तहत प्रकरण दर्ज किया है।