छेड़खानी से त्रस्त छात्राएं, आयोग ने कलेक्टर, कमिश्नर को नोटिस किया जारी
भोपाल : मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने भोपाल में पुराने शहर के करोंद स्थित सरकारी हायर सेकेण्डरी स्कूल ( सीएम राइज स्कूल ) के गेट के पास बड़ी संख्या में पान, गुटखे और चाय की दुकानें संचालित होने के कारण यहां एकत्र होकर शरारती तत्वों द्वारा छात्राओं को छींटाकशी कर परेशान करने के मामले में संज्ञान लिया है।
छात्राओं के साथ लगातार छेड़खानी के मामलों से अभिभावक बेहद परेशान हैं। अभिभावकों ने कहा है कि स्कूल के सामने से अतिक्रमण हर कीमत में हटना ही चाहिए, क्योंकि अतिक्रमण के कारण गेट कई बार जाम के हालात भी बन जाते हैं, जिससे विद्यार्थी परेशान होते हैं। मामले में आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल, कलेक्टर भोपाल एवं नगर निगम कमिश्नर, भोपाल से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही का अगले दस दिन में स्पष्ट प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है कि शिक्षण संस्थानों के पास ऐसी अवांछित गतिविधियां/दुकानें न हो, यह अनिवार्यतः सुनिश्चित कराया जाये।