वाराणसी

छात्राओं ने सीखे आत्मरक्षा के गुर

आरएसएमटी में ‘सेल्फ डिफेंस फॉर विमेन’ पर एक दिवसीय कार्यशाला

वाराणसी : उदय प्रताप कॉलेज स्थित राजर्षि स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में ‘सेल्फ डिफेंस फॉर विमेन’ पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डॉ अमन गुप्ता ने कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक लामा फाइट क्लब एंड फिटनेस सेंटर के गोपालजी सेठ और उनके सहयोगीयों का स्वागत और अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया की कार्यशाला के प्रथम सत्र संस्थान के संध्या हाल में प्रारंभ हुआ, जिसमें बीसीए, एमसीए, एमबीए और और बीबीए के लगभग 80 छात्राओं ने विभिन्न तकनीकी प्रशिक्षण लिया जिससे वह असामाजिक तत्वों से स्वयं की सुरक्षा कर सकें|

प्रशिक्षण में सभी छात्राओं को शारीरिक, मानसिक और तकनीकी रूप से मजबूत रहकर अपनी सुरक्षा करने की सलाह दी गई, कार्यशाला के दूसरे सत्र में संस्थान के सेमिनार हॉल में पुन: प्रशिक्षकों ने अपने सहयोगियों द्वारा, विपरीत परिस्थितियों में स्वयं को सुरक्षित करने के विभिन्न स्टेप्स करवा कर छात्रों में जोश भरा| इस कार्यक्रम का संचालन डॉ गरिमा आनंद ने किया तथा अनुराग सिंह,आनंद श्रीवास्तव, प्रीति नायर और रामेश्वरी सोनकर ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button