सहायता के बारे में सभी विशिष्ट जन आम लोगों को दे जानकारी: डॉ0 महेन्द्र सिंह
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के जल शक्ति एवं प्रभारी मंत्री प्रयागराज डॉ0 महेन्द्र सिंह ने आज विधान भवन, लखनऊ स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पुन: जनपद प्रयागराज वासियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर संवाद स्थापित किया। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार, चिकित्सक, संगीतकार, लोकगायक, संगीतकार एवं अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों एवं वरिष्ठ व सम्मानित लोगों से शासन व प्रशासन द्वारा प्रयागराज में किए जा रहे कोविड-19 सम्बंधी बचाव व राहत कार्यों के बारे में वीडियो कांफ्रेेसिंग के माध्यम से जानकारी ली तथा सभी सम्मानित लोगों से केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा किए जा रहे कार्यों के अतिरिक्त व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाए जाने के संबंध में उनके मूल्यवान सुझाव प्राप्त किए।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में वरिष्ठ पत्रकार-रतन दीक्षित, रमाशंकर श्रीवास्तव व एस0पी0 सिंह, कैंसर विशेषज्ञ-डा राधा रानी घोष-, कामनवेल्थ सिल्वर पदक विजेता-आशीष कुमार, अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी, पुष्पा श्रीवास्तव, प्रख्यात कलाविद नाट्य निर्देशक एवं भारतीय लोक कला महासंघ के अध्यक्ष-अतुल यदुवंशी सहित लगभग 20 से अधिक लोगों के साथ बातचीत की। मा0 मंत्री जी ने वैश्विक महामारी के कठिन दौर में अपने-अपने क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगो से यह अपील की कि वह अपने स्तर से आमलोगो को कोविड-19 के बारे में जानकारी दे व उन्हें लॉकडाउन संबंधी सभी निर्देशों तथाकोविड-19 से बचाव के उपायों का कड़ाई से पालन करने के लिए प्रेरित करने को कहा।वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान वरिष्ठ पत्रकार श्री रतन दीक्षित ने वर्तमान परिस्थितियों में सतत क्रियाशील पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान देने की मांग की साथ ही शासनध्प्रशासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओंध्सहायता कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने की बात की। प्रभारी मंत्री ने इन विषम परिस्थितियों में कार्यरत सभी पत्रकार बंधुओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि संकट की घड़ी में सभी पत्रकार बंधुओं का धैर्य, हिम्मत व दृढ़ इच्छाशक्ति सराहनीय है तथा सभी पत्रकार भाई सम्मान के हकदार है। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद प्रख्यात कलाविद नाट्य निर्देशक एवं भारतीय लोक कला महासंघ के अध्यक्ष-श्री अतुल यदुवंशी ने मंत्री से लोक कलाकारों, रंगकर्मियों, नृत्य एवं गायन से जुड़े कलाकारों के लिए इस संकट काल में सम्मानजनक सहयोग की बात मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का अनुरोध किया, जिस पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वो मा0 मुख्यमंत्री जी के समक्ष इस मुद्दे को रखेंगे।
उन्होंने इस कठिन दौर में आमजनों तक पहुंचायी जा रही मदद की तहे दिल से प्रशंसा की। प्रभारी मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रयागराज के विशिष्टजनों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे, यह हम सब लोगो की जिम्मेदारी है। मा0 मंत्री ने कहा कि हम सभी को सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन मिलकर करवाना है। उन्होंने साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग, सैनीटाइजेशन, मास्क व हाथों को बार-बार धोना आदि सहित जारी सभी दिशा-निर्देशों का आवश्यक रूप से पालन करवाने के लिए आमलोगो से अपील करने को कहा। मंत्री ने प्रबुद्धजनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात करते हुए कहा कि आप लोग अपने आस-पास के लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करें, उन्हें कोविड-19 के खतरों के बारे में जानकारी दे साथ ही आरोग्य सेतु एप के बारे में भी लोगों को अपील के माध्यम से प्रेरित करें।
मंत्री ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के द्वारा विशिष्टजनों से कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस महामारी के दौर में की जा रही मदद की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाये व जो अनभिज्ञ वर्ग है, उन्हें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सहायता के बारे में जानकारी दे। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 को वैश्विक महामारी घोषित करने के बाद प्रदेश की योगी सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुसरण करते हुए प्रदेश के सभी लोगो को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करायी गयी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जिन मजदूरों का पंजीकरण नहीं हुआ है, उनके लिए भी सरकार मदद कर रही है। सही जानकारी न होने के अभाव में कोई भी व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही मदद से वंचित न रह जाये, इसका ध्यान आप लोगो को ही रखना है।उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा बतायी गयी सात बातों को फॉलो करने के लिए कहा और सभी से इन सात बातों को आमलोगो तक पहुंचाने की अपील की। पीएम केयर्स फंड व मुख्यमंत्री राहत कोष में यथासम्भव सहायता प्रदान करें व लोगो को अपनी इच्छानुसार सहायता करने के लिए प्रेरित करेे। मंत्री ने वैश्विक महामारी के दौरान प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा समय पर जारी किये गये दिशा-निर्देशों के अनुपालन की अपील की तथा किये गये अथक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पत्रकार बंधुओं, चिकित्सा विभाग, सफाई कर्मियों, सम्मानित खिलाडिय़ों, कलाकारों, संगीतकार, लोकगायक सहित इस दौरान अपना योगदान करने वालों की प्रशंसा करते हुए धैर्य के साथ परिस्थितियों से निपटने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए लोगो ने मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं प्रयासों की सराहना की तथा सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग करने का वादा भी किया।