राज्यस्पोर्ट्स

आप अपना 100 फीसदी दो और किसी से डरो नहीं : नीरज चोपड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क : जापान में हो चुके टोक्यो ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने गयी भारतीय टीम सोमवार को स्वदेश लौट आई है. एयरपोर्ट से बाहर आये ओलंपिक के पदक विजेताओं की एक झलक देखने के लिए भारी भीड़ आ गयी. इस दौरान ढोल-बैंड बज रहे हैं और लोग ओलंपिक के पदक विजेताओं का शानदार स्वागत किया है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर ओलंपिक के पदक विजेताओं के स्वागत के लिए लोग सुबह से मौजूद थे. इस मौके पर समर्थकों की भारी भीड़ है तो दूसरी परिवारजन एयरपोर्ट पर रहे. प्लेयर एयरपोर्ट से बाहर आये और दिल्ली के अशोक होटल गये जहां पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया.

इस सम्मान समारोह में गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर सभी की नजर थी. मंच पर आते ही नीरज का भव्य स्वागत हुआ. नीरज चोपड़ा ने अपने सफर के बारे में बताया कि जिस दिन से वो गोल्ड जीते हैं उस दिन से मैं अपना मेडल जेब में रखकर घूम रहा हूं. आज भी उसे दिखाना चाहता हूं.

ये भी पढ़े : ओलंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय प्लेयर्स सम्मानित, खेल मंत्री ने कही ये बात

ये मेरा मेडल नहीं, पूरे देश का मेडल है. आपके समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. इस दौरान एक सवाल के जवाब में नीरज ने बोला कि जिस दिन से मेडल आया है, उस दिन से ना खा पाया हूं, ना सो पाया हूं. फाइनल मैच के थ्रो पर नीरज ने बोला कि मुझे लगा कि ये मेरा पर्सनल बेस्ट थ्रो था, इसलिए ऐसा अहसास हुआ कि बेहतर किया हूं.

यही वजह थी कि थ्रो के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. मुझे लगता है आप अपना 100 प्रतिशत दो और किसी से डरो नहीं. अपने लम्बों बालों को लेकर उन्होंने खुलासा किया कि 10 वर्ष की उम्र से बड़े बाल रख रहा हूं, लेकिन जब ये प्रतियोगिता में परेशान करने लगे तो इसके बाद बाल छोटा कराना पड़ा है.

Related Articles

Back to top button