न्यूजीलैंड की जीत में ग्लेन फिलिप्स का शतक, टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त
स्पोर्ट्स डेस्क : ग्लेन फिलिप्स (108 रन, 51 गेंद, 10 चौके, 8 छक्के) और डेवोन कॉनवाय (नाबाद 65, 37 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) की उम्दा पारी से न्यूजीलैंड ने रविवार को दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 72 रन से मात दी और तीन मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 238 रन बनाये. जवाब में वेस्टइंडीज निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 166 रन बना सकी.
न्यूजीलैंड से फिलिप्स ने 51 गेंदों में आठ छक्के और 10 चौके से 108 रन की पारी खेलकर अपनी टीम के लिए सबसे तेज शतक जड़ा. ग्लेन फिलिप्स ने डेवोन कॉनवाय (37 गेंद में नाबाद 65) के साथ तीसरे विकेट के लिए 184 रनों की पार्टनरशिप की. हालांकि न्यूजीलैंड के शुरु के सात ओवर में दो विकेट पर 53 रन थे. इसके बाद आये फिलिप्स ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर कीरोन पोलार्ड पर छक्का जड़ा. उन्होंने 13वें ओवर में फाबियन एलेन की गेंद पर तीन छक्के मारे. उनका विकेट 20वें ओवर की पांचवीं गेंद में पोलार्ड ने लिया.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वर्ल्ड टी20 विजेता टीम वेस्टइंडीज के छह बल्लेबाजो ने दहाई का आंकड़ा पार किया. लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. सिर्फ कप्तान पोलार्ड (28 रन) ही टॉप स्कोरर बने. न्यूजीलैंड से काइल जेमीसन ने 15 और मिशेल सेंटनर ने 41 रन देते हुए दो-दो विकेट झटके.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।