Gmail का जादुई फीचर, अब एक क्लिक में लाखों के फालतू मेल्स से मिलेगा छुटकारा, रोज-रोज की किचकिच होगी दूर

नई दिल्ली। अगर आपका भी जीमेल अकाउंट अनगिनत ऑफर्स और गैर-जरूरी ईमेल से भरा रहता है जिससे आपके जरूरी मेल खो जाते हैं तो अब आपकी परेशानी खत्म होने वाली है। जी हां जीमेल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक नया और कमाल का फीचर लेकर आया है जिसका नाम है Manage Subscriptions। यह फीचर आपके इनबॉक्स को साफ-सुथरा और उपयोगी बनाए रखने में आपकी मदद करेगा।
एक जगह पर दिखेंगे सारे झंझट वाले मेल्स
जीमेल का यह नया फीचर आपको उन सभी मेल्स और सब्सक्रिप्शन्स को एक ही जगह पर दिखाएगा जिन पर आपने कभी क्लिक किया होगा या जिनका आपने सब्सक्रिप्शन लिया होगा। अब आपको हर एक मेल खोलकर अनसब्सक्राइब करने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
एक बटन दबाओ, फालतू मेल्स को भगाओ
Manage Subscriptions फीचर की मदद से आप बस एक बटन क्लिक करके अपने सभी सब्सक्रिप्शन्स को देख पाएंगे। आपको जिन मेल्स की जरूरत है उन्हें रहने दीजिए और बाकी सभी फालतू मेल्स को आसानी से अनसब्सक्राइब कर दीजिए।
रोज-रोज की किचकिच होगी दूर
यह तो हम सभी जानते हैं कि जब भी हम किसी नए ऐप या वेबसाइट पर लॉग इन करते हैं तो हमें जीमेल की जरूरत पड़ती है लेकिन एक बार लॉग इन करने के बाद उस प्लेटफॉर्म से संबंधित मेल्स की बाढ़ आ जाती है। हर बार जीमेल अकाउंट खोलने पर मेल्स का अंबार देखकर कई बार मूड भी खराब हो जाता है। सबसे बड़ी परेशानी तब होती है जब हमें इन ढेर सारे मेल्स के बीच में कोई जरूरी मेल ढूंढना होता है। हालांकि अब गूगल ने अपने करोड़ों यूजर्स को Manage Subscriptions फीचर देकर एक बड़ी राहत प्रदान की है।
ऐप और वेब दोनों पर उपलब्ध
खुशी की बात यह है कि जीमेल का Manage Subscriptions फीचर ऐप और वेब दोनों ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा। अगर आप इस शानदार फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको जीमेल के लेफ्ट साइड में बनी तीन लाइनों पर क्लिक करना होगा। वहां आपको Promotions, Social, Spam के साथ-साथ अब Manage Subscriptions का सेक्शन भी दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप अपने जीमेल इनबॉक्स को आसानी से मैनेज कर पाएंगे और फालतू मेल्स से छुटकारा पा सकेंगे। अब आपका इनबॉक्स हमेशा साफ-सुथरा और आपके लिए उपयोगी बना रहेगा।