राज्यराष्ट्रीय

टॉपलेस महिला को कार चलाते हुए देखेजाने पर विधायक बोले, ‘गोवा को ऐसे मनचले पर्यटक नहीं चाहिए’

पणजी। एक कथित वायरल वीडियो का जिक्र करते हुए, जिसमें एक टॉपलेस महिला को उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध पारा रोड पर कार चलाते देखा जा सकता है, कांग्रेस विधायक कार्लोस अल्वारेस फरेरा ने बुधवार को कहा कि तटीय राज्य ऐसा रिफ़-रफ़ पर्यटक नहीं चाहता है।

विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन फरेरा ने कहा कि गोवा में इस तरह की हरकतों की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। वीडियो में दोनों तरफ नारियल के पेड़ों वाला पार्रा रोड का दृश्‍य दिख रहा है, जहां कई टीवी श्रृंखलाओं की शूटिंग की गई है। फरेरा ने कहा, “मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें एक महिला को प्रसिद्ध पार्रा रोड पर टॉपलेस होकर गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है, जहां पर्यटक तस्वीरें लेने के लिए रुकते हैं। क्या हम इस तरह के पर्यटक चाहते हैं? हमें पर्यटकों द्वारा इस तरह के किसी भी कृत्य की अनुमति नहीं देनी चाहिए। हम ऐसे रिफ़-रफ़ पर्यटक नहीं चाहते हैं। हमें गुणवत्तापूर्ण पर्यटन की दरकार है। अगर हम ‘ऐसे’ पर्यटकों को अनुमति देते हैं, तो गुणवत्ता वाले पर्यटक चले जाएंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि गाड़ी चलाते वक्त इस तरह के स्टंट का स्वागत नहीं किया जाना चाहिए।हाल के दिनों में गोवा पुलिस ने सड़कों पर गाड़ियों से स्टंट करने वाले कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Related Articles

Back to top button