उत्तर प्रदेशदेवरियाराज्य

देवरिया : शादी से वापस जा रही कार पानी से भरे गड्ढे में पलटी, तीन की मौत

देवरिया : शादी से वापस जा रही कार पानी से भरे गड्ढे में पलटी, तीन की मौत

देवरिया : एकौना थाना क्षेत्र में शादी समारोह से वापस लौट रही कार रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर खोपा के पास सोमवार को अनियंत्रित होकर पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में कार सवर तीन लोगों की मौके प मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।

अपने घर वापस जा रहे थे पांच रिश्तेदार

एकौना थाना क्षेत्र के पलिया गांव के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह की बेटी की शादी रविवार को थी। शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए पांच रिश्तेदार एक कार से सोमवार को अपने घर वापस जा रहे थे। एकौना थाना क्षेत्र के खोपा गांव की पुलिया के पहले तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई। आस-पास के खेतों मेंं काम करने वाले लोग दौड़ कर गाड़ी में सवार पांच लोगों को बाहर निकला।

यह भी पढ़े: SC ने रिपब्लिक टीवी की कई राहतों की मांग वाली याचिका को कहा महत्वाकांक्षी – Dastak Times 

तीन मृत घोषित

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को रुद्रपुर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने खोराबार के भैसहा निवासी आनन्द पटेल (27), गोरखपुर के जयंतीपुर निवासी कैलाश सिंह (60) और करहकोल निवासी विश्वनाथ सिंह (55) को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीनानाथ सिंह (55), अतुल पटेल (30) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां अतुल को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अम्बिका प्रसाद ने बताया

क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अम्बिका प्रसाद ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। दो लोग घायल हैं। मृतकों में दो गोरखपुर जिले के और एक देवरिया का रहने वाला था। घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गयी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button