टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

शुरुआती कारोबार में एमसीएक्स पर सोना-चांदी के भाव में तेजी

नई दिल्ली: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में गुरुवार सुबह के सत्र में एक बार फिर सोना-चांदी की कीमतों में तेजी दिखाई दी। एमसीएक्स में सोना वायदा 143 रुपये की तेजी के साथ 55241 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह 222 रुपये तक महंगा होकर 55,320 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सुबह 10.30 बजे यह 176 रुपये की तेजी के साथ 55,274 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। सोने का यह भाव अक्टूबर डिलिवरी के लिए है।

सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल बना हुआ है। आज एमसीएक्स में चांदी 617 रुपये की तेजी के साथ 72,510 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। सुबह के करीब डेढ़ घंटे के कारोबार में चांदी 769 रुपये तक महंगा होकर 72,662 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। सुबह 10:30 यह 707 रुपये की तेजी के साथ 72,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। चांदी का यह भाव सितम्बर डिलिवरी के लिए है।

बुधवार को सोने ने 55,597 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी ने 72,980 रुपये प्रति किलोग्राम का रिकॉर्ड बनाया था। मेरे सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन से भेजा गया है।

Related Articles

Back to top button